Baahubali The Epic Box Office Records: बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘बाहुबली’ का जादू, तीन दिन में तोड़ा हॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड, बनी 5वीं सबसे बड़ी री-रिलीज

बाहुबली द एपिक बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स, फोटो- इंस्टाग्राम
Baahubali The Epic Box Office Records: ‘बाहुबली द एपिक’ ने री-रिलीज पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. महज 3 दिनों में 21.59 करोड़ की कमाई कर बनी पांचवीं सबसे बड़ी री-रिलीज फिल्म. रिपोर्ट्स जानें.
Baahubali The Epic Box Office Records: ‘बाहुबली द एपिक’ ने बॉक्स ऑफिस पर 31 अक्टूबर को री-रिलीज के साथ ही तगड़ी शुरुआत की है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 9.65 करोड़ का शानदार कलेक्शन दर्ज करते हुए री-रिलीज फिल्मों की टॉप लिस्ट में जगह बना ली है.
यह अब हॉलीवुड की पॉपुलर मूवी ‘टाइटैनिक 3D’ को पछाड़ते हुए पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्म बन गई है. अब इसका अगला टारगेट रणबीर कपूर की री-रिलीज फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ को पीछे छोड़ना है. हालांकि, शुरुआती रफ्तार को देखते हुए यह टारगेट दूर नहीं दिख रहा. आइए पूरी रिपोर्ट बताते हैं.
‘बाहुबली द एपिक’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन रात 7 बजे तक 4.02 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद इसका अबतक का कुल कलेक्शन ₹22.12 करोड़ तक पहुंचा है. हालांकि, फाइनल रिपोर्ट आने पर इसमें थोड़ा बदलाव संभव है.
| दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (₹ करोड़) |
|---|---|
| डे 0 (पेड प्रिव्यू) | 1.15 |
| डे 1 | 9.65 |
| डे 2 | 7.10 |
| डे 3 | 4.02 (Early Reports) |
| कुल | 22.12 करोड़ |
वर्ल्डवाइड चढ़ा ‘बाहुबली’ का बुखार
एस.एस. राजामौली की यह री-एडिटेड फिल्म भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में एक बार फिर ‘बाहुबली’ का बुखार चढ़ा रही है. दोनों फिल्मों बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कन्क्लूजन को जोड़कर बनाई गई इस 3 घंटे 45 मिनट की ‘एडिटेड फिल्म’ ने पहले ही दिन 19.50 करोड़ रुपये का ग्लोबल बिजनेस दर्ज किया है.
‘बाहुबली द एपिक’ बनी पांचवीं सबसे बड़ी री-रिलीज फिल्म
अब तीसरे दिन ‘बाहुबली द एपिक’ हॉलीवुड फिल्म ‘टाइटैनिक 3D’ को पीछे छोड़ते हुए अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्मों की लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है. कमाई के अनुसार, टॉप री-रिलीज फिल्में इस तरह हैं-
| फिल्म | कुल कमाई (₹ करोड़) |
|---|---|
| सनम तेरी कसम | 41.94 |
| तुम्बाड | 38 |
| गिल्ली | 26.5 |
| ये जवानी है दीवानी | 26 |
| बाहुबली द एपिक | 22.12 (Early Reports) |
| टाइटैनिक 3D | 18 |
| शोले 3D | 13 |
| लैला मजनू | 11.59 |
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




