Baaghi 4 Trailer: गजनी-एनिमल का मिक्सचर है बागी 4, ट्रेलर में चमके विलेन संजय दत्त, टाइगर श्राफ का एक्शन देख फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर

इस हॉरर फिल्म ने 'बागी 4' को कमाई में छोड़ा पीछे, फोटो- इंस्टाग्राम
Baaghi 4 Trailer: टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा स्टारर बागी 4 का धमाकेदार ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है. इसमें दमदार एक्शन के साथ खून खराबा देखने को मिल रहा है. गैंगस्टर के रूप में संजय दत्त कमाल के लग रहे हैं.
Baaghi 4 Trailer: टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर बागी 4 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर फाइनली मेकर्स की ओर से रिलीज कर दिया गया है. जिसमें एक्शन, हिंसा और खून-खराबे का एक जबरदस्त कॉकटेल देखने को मिल रहा है.
बागी 4 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
बागी 4 के ट्रेलर की शुरुआत टाइगर के किरदार से होती है, जो कुल्हाड़ी लेकर दुश्मनों को मार गिराते हैं. फिर विलेन के रोल में संजय दत्त की एंट्री होती है, वह खून से लथपथ दिखाई देते हैं. क्लिप में टाइगर के अलग-अलग रूप देखने को मिलते हैं, जिसमें पहले एक नौसेना अधिकारी के रूप में, और फिर एक क्रूर अवतार में. रॉनी (टाइगर) एक ऐसा व्यक्ति है, जिसे दुनिया मानसिक रूप से अस्थिर मानती है. उसे लगता है कि उसके जीवन का प्यार, अलीशा (हरनाज संधू) मर चुकी है, लेकिन अन्य लोग उसे बताते हैं कि अलीशा कभी अस्तित्व में नहीं थी, यह बस उसकी कल्पना मात्र है.
बागी 4 का ट्रेलर देख फैंस हुए सुपरएक्साइटेड
बागी 4 का ट्रेलर देखकर फैंस सुपरएक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”नेक्सट लेवल एक्शन है भाई.. मजा आ गया, ये पक्का ब्लॉकबस्टर होगी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या किसी को लगा कि ये फिल्म गजनी और एनिमल का मिक्सचर है… दोनों वाली वाइब आती है… टाइगर आमिर खान के रोल में हैं, वहीं संजय बाबा रणबीर कपूर के.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”@tigerjackieshroff, क्या ये सच में आप हैं?! दिमाग चकरा गया! अभी-अभी Mass का ट्रेलर देखा और मैं बहुत उत्साहित हूं. 5 सितंबर का इंतजार है.”
बागी 4 के बारे में
बागी 4 में सोनम बाजवा, हरनाज संधू, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी हैं. बागी 4 फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है, जो 2016 में टाइगर और श्रद्धा कपूर अभिनीत बागी के साथ शुरू हुई थी. बागी 4 की कहानी और स्टोरीलाइन साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है. इसका निर्देशन ए हर्ष ने किया है. साजिद नाडियाडवाला की ओर से निर्मित, बागी 4, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें- Esha Deol के एक्स हसबैंड का इस हसीना के लिए धड़का दिल, तसवीर शेयर कर फैमिली में किया वेलकम, देखें PHOTOS
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




