ePaper

September Release: सितंबर के फर्स्ट वीक में होगा महा क्लैश, थियेटर्स में टकराएंगी ये 6 फिल्में, अभी देख लें लिस्ट

30 Aug, 2025 1:20 pm
विज्ञापन
first week Release

सितंबर के फर्स्ट वीक में ये फिल्में होगी रिलीज फोटो- इंस्टाग्राम

September Release: सितंबर का फर्स्ट वीक धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इसमें थियेटर्स में एक से बढ़कर एक कई धांसू फिल्में रिलीज होने वाली है, जो दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ-साथ एक्शन और थ्रिलर देंगे. लिस्ट में बागी 4 से लेकर दिल मद्रासी और द बंगाल फाइल्स शामिल है.

विज्ञापन

September Release: बागी फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त जल्द ही सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. टाइगर श्राफ, सोनम बाजवा और संजय दत्त स्टारर एक्शन थ्रिलर 5 सितंबर को रिलीज होगी. आज मूवी के दमदार ट्रेलर ने दस्तक दी. जिसमें जबरदस्त एक्शन के साथ खूब खून खराबा देखने को मिल रहा है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि 5 सितंबर को बस बागी 4 ही नहीं रिलीज होने वाली है, बल्कि कई और मूवीज लाइन में है, जो टाइगर को जबरदस्त टक्कर देगी.

दिल मद्रासी

शिवकार्तिकेयन अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म दिल मद्रासी के लिए पहली बार फिल्म निर्माता ए.आर. मुरुगादॉस के साथ काम कर रहे हैं. यह मूवी एक मसाला एक्शन फिल्म होने का वादा करती है. सिनेमाघरों में ये 5 सितंबर को ही रिलीज होगी.

द बंगाल फाइल्स

विवेक रंजन अग्निहोत्री की अगली फिल्म द बंगाल फाइल्स भी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. ट्रेलर के बाद से मूवी जबरदस्त चर्चा में है. इसमें दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह बंगाल के काले इतिहास पर आधारित हैय

केडी: द डेविल

केडी: द डेविल का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था. इसमें संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी 1970 के दशक पर आधारित है और इसमें आपको गैंग्स के बीच युद्ध देखने को मिलेगा. मोस्ट अवेटेड मूवी 4 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

31 डेज

यह कन्नड़ फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें आपको कॉमेडी से लेकर हॉरर तक, विभिन्न शैलियों का मिश्रण देखने को मिलेगा. फिल्म में निरंजन कुमार शेट्टी, पजवली सुवर्णा, चिल्लर मंजू और अक्षय करकला जैसे सितारे शामिल हैं.

घाटी

अनुष्का शेट्टी और विक्रम प्रभु स्टारर घाटी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की स्टारकास्ट में अनुष्का शेट्टी और विक्रम प्रभु जैसे प्रतिभाशाली सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Trailer: गजनी-एनिमल का मिक्सचर है बागी 4, ट्रेलर में चमके विलेन संजय दत्त, टाइगर श्राफ का एक्शन देख फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें