ePaper

Baaghi 4: संजय दत्त ने बागी 4 में खलनायक की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उसके लिए दर्द महसूस होगा

7 Sep, 2025 8:27 am
विज्ञापन
Sanjay Dutt reacts on playing villain role in Baaghi 4

बागी 4 में विलेन रोल निभाने पर संजय दत्त फोटो- इंस्टाग्राम

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और हरनाज संधू स्टारर बागी 4 बस कुछ ही घंटों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड है. इसमें संजय दत्त खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. अब एक्टर ने अपने रोल को लेकर बात की.

विज्ञापन

Baaghi 4: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, साजिद नाडियाडवाला की ओर से निर्मित बागी 4 के साथ चौथी बार रॉनी के रूप में वापसी कर रहे हैं. हर्षा की ओर से निर्देशित इस फिल्म को बागी फ्रैंचाइजी की सबसे हिंसक फिल्म माना जा रहा है, जिसमें टाइगर विलेन बने संजय दत्त से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों के बीच जबरदस्त फाइट सीक्वेंस है. एक्शन थ्रिलर में सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी मुख्य भूमिकाएं निभा रही हैं.

बागी 4 खलनायक की भूमिका निभाने पर क्या बोले संजय दत्त

बागी 4 की रिलीज से कुछ घंटे पहले संजय दत्त ने खलनायक की भूमिका निभाने पर बात की. उन्होंने पिंकविला संग बात करते हुए कहा, “बागी 4 में मेरा किरदार बेहद गंभीर और क्रूर है, फिर भी जब आप थिएटर से बाहर निकलेंगे, तो आपको उसके लिए दर्द महसूस होगा. जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी, तो इसने मुझे काफी इम्प्रेस किया और यह मुझे एकदम अलग लगी थी. स्क्रिप्ट ने मुझे उस तरह से प्रभावित किया, जैसा मैंने ‘वास्तव’ के बाद से महसूस नहीं किया था.”

टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त ने अपने लुक की तैयार की

संजय दत्त ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ अपने विलेन लुक के लिए पूरी तैयारी की. उन्होंने कहा, “इस भूमिका के लिए, मैंने खुद को बहुत मेहनत से तैयार किया है. मैंने अपना वजन बढ़ाया, मुश्किल ट्रेनिंग ली.” उन्होंने यह भी बताया कि सेट पर युवा ऊर्जा ने उन्हें एक नए कलाकार जैसा महसूस कराया. सच कहूं तो, बागी 4 ने मुझे सेट पर घर जैसा महसूस करवाया.” बागी 4, 5 सितंबर, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

बागी 4 में मौजूद हैं ये स्टार्स

बागी 4 में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा जैसे स्टार कलाकार हैं. साथ ही श्रेयस तलपड़े, उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, शीबा, आकाशदीप साबिर और महेश ठाकुर भी सहायक भूमिकाओं में हैं. बहुत हिंसा और खून-खराबे को दर्शाने के लिए फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के निर्देश पर फिल्म को 23 कट्स से गुजरना पड़ा.

यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: वर्ल्डवाइड सैयारा ने 7 हफ्तों में कमाए इतने करोड़, तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड, बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें