Baaghi 4 Box Office Records: पांचवें दिन भी 'बागी 4' ने एक रिकॉर्ड किया नाम, टाइगर श्रॉफ की हिट फिल्म को पछाड़ बनी आठवीं सबसे कमाऊ

बागी 4 बोक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स फोटो- इंस्टाग्राम Photo Source: Instagram
Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' ने 5 दिन में 39.75 करोड़ कमाकर उनकी आठवीं सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. जानें फिल्म का पूरा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड और रिपोर्ट.
Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ स्टारर मच अवेटेड एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. फिल्म को भले ही क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसके आंकड़े धीरे-धीरे स्थिर हो रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके फिल्म हर दिन कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. एक तरफ जहां ‘बागी 4’ ने टाइगर श्रॉफ की मुन्ना माइकल (₹32.88 करोड़) को पछाड़कर टॉप 10 में जगह बनाई तो वहीं, अब यह एक्टर की एक और सबसे कमाऊ फिल्म को पीछे करके ‘बागी’ फ्रैंचाइजी की पहली किस्त को चकनाचूर करने के करीब है. आइए पूरी रिपोर्ट जानते हैं.
बागी 4 के 5 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- डे 1 (शुक्रवार): ₹12 करोड़
- डे 2 (शनिवार): ₹9.25 करोड़ (12.92% गिरावट)
- डे 3 (रविवार): ₹10 करोड़ (8.11% उछाल)
- डे 4 (सोमवार): ₹4.25 करोड़
- डे 5 (मंगलवार): ₹4.00 करोड़
कुल नेट कलेक्शन (5 दिन): ₹39.75 करोड़
बागी 4 बनी टाइगर श्रॉफ की 8वीं सबसे कमाऊ फिल्म
पांचवें दिन के बाद बागी 4 ने टाइगर श्रॉफ की ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ (₹38.57 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है और अब उनकी करियर की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. यह अब बड़े मियां छोटे मियां (₹48.2 करोड़) के कलेक्शन के नजदीक है. और अगर फिल्म की कमाई में सुधार आता है तो जल्द ही यह ‘बागी’ (₹76.1 करोड़) को भी मात दे सकती है.
टाइगर श्रॉफ की टॉप 10 फिल्मों का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन
- वॉर – ₹318.01 करोड़
- बागी 2 – ₹165.5 करोड़
- बागी 3 – ₹96.5 करोड़
- बागी – ₹76.1 करोड़
- स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 – ₹70.86 करोड़
- हीरोपंती – ₹52.7 करोड़
- बड़े मियां छोटे मियां – ₹48.2 करोड़
- बागी 4 – ₹39.75 करोड़
- ए फ्लाइंग जट्ट – ₹38.57 करोड़
- मुन्ना माइकल – ₹32.88 करोड़
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




