ePaper

Baaghi 4 Box Office Record: अपनी ही फिल्म 'बागी' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई 'बागी 4', बुधवार का कलेक्शन देख पकड़ लेंगे माथा

11 Sep, 2025 1:08 pm
विज्ञापन
Baaghi 4 Box Office

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट Image Source: Instagram

Baaghi 4 Box Office Record: बागी 4 ने पहले दिन 12 करोड़ की ओपनिंग की, जो बागी 1 से थोड़ी ज्यादा रही, लेकिन बागी 2 और बागी 3 से पीछे रह गई. पहले वीकेंड और छठे दिन तक भी यह फ्रेंचाइजी का सबसे कमजोर प्रदर्शन साबित हुई.

विज्ञापन

Baaghi 4 Box Office Record: टाइगर श्रॉफ की लेटेस्ट रिलीज बागी 4 सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. साल 2016 से शुरु हुआ बागी फ्रेंचाइजी की ये चौथी किस्त है, जो 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. उनकी नयी फिल्म बागी 4 का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रही. दर्शकों का रिस्पांस भी मूवी को अच्छा नहीं मिला और ये टिकट खिड़की पर संघर्ष करती दिख रही. बड़े मियां छोटे मियां के बाद टाइगर की ये वापसी वाली मूवी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये भी अभी तक नहीं कर पाई.

अपने ही फिल्म बागी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई बागी 4

बागी 4 ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई की, जो बागी के ओपनिंग कलेक्शन 11.85 करोड़ से थोड़ी ज्यादा रही. हालांकि यह बागी 2 और बागी 3 के रिकॉर्ड्स को पार नहीं कर सकी. पहले वीकेंड पर भी फिल्म ने फ्रेंचाइज़ी की बाकी फिल्मों के मुकाबले सबसे कम आंकड़े जुटाए. हालात यह हैं कि रिलीज के छठे दिन तक भी बागी 4 पिछली तीनों फिल्मों के फर्स्ट बुधवार कलेक्शन को पार करने में नाकाम रही है. बागी 2 ने रिलीज के पहले बुधवार को महज 2.25 करोड़ रुपये कमाए, जो अब तक की सबसे कम वीकडे कमाई है बल्कि पूरे बागी फ्रेंचाइजी का भी सबसे कमजोर बुधवार कलेक्शन साबित हुआ. बागी ने जहां 4.55 करोड़ रुपये जुटाए थे. बागी 2 ने 9.10 करोड़ और बागी 3 ने 8.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी. तुलना करें तो बागी 4 का कलेक्शन पहली फिल्म का आधा, बागी 2 से चार गुना और बागी 3 से साढ़े तीन गुना कम रहा है.

बागी 4 की कुल कमाई अबतक

  • Baaghi 4 Day 1: 12 करोड़
  • Baaghi 4 Day 2: 9.25 करोड़
  • Baaghi 4 Day 3: 10 करोड़
  • Baaghi 4 Day 4: 0.03 करोड़
  • Baaghi 4 Day 5: 4 करोड़
  • Baaghi 4 Day 6: 2.29 करोड़

नेट कलेक्शन- 42 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Collection: इस हॉरर फिल्म ने ‘बागी 4’ को बॉक्स ऑफिस पर दी पटखनी, 6 दिन में ही कमाई से मचाया तहलका

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें