Baaghi 4 Box Office Collection Day 12: लाखों में सिमटा बागी 4 का कलेक्शन, कमाई जान लगेगा झटका

बागी 4 बोक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स फोटो- इंस्टाग्राम Photo Source: Instagram
Baaghi 4 Box Office Collection Day 12: टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा और संजय दत्त स्टारर बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो चुकी है. फिल्म दर्शकों को थियेटर्स तक लाने में नाकमयाब रही. अब इसकी कमाई लाखों में सिमट चुकी है. आइये एक नजर डालते है इसके 12वें दिन की कमाई पर.
Baaghi 4 Box Office Collection Day 12: एक लोकप्रिय फ्रैंचाइजी का हिस्सा होने के बावजूद, टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने के लिए संघर्ष कर रही है. पिछले दो हफ्तों में फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है. 11वें दिन एक्शन थ्रिलर की ऐसी स्थिति हो गई कि ये लाखों में सिमट गई. आइये जानते हैं मूवी ने 12 दिन कितना कलेक्शन किया.
बागी 4 ने 12वें दिन कमाए इतने करोड़
sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ की बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 12वें दिन 0.23 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 50.62 करोड़ हो गया. हांफते-हांफते फिल्म ने 50 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. हालांकि 100 करोड़ तक इसका कलेक्शन पहुंचना नामुमकिन लग रहा है, क्योंकि इसी शुक्रवार जॉली एलएलबी 3, अजेय और निशानची रिलीज हो रही है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बागी 4 ने कितना कलेक्शन किया
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 1- 12 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 2- 9.25 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 3- 10 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 4- 4.5 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 5- 4 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 6- 2.65 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 7- 2.1 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 8- 1.26 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 9- 1.85 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 10- 2.15 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 11- 0.74 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 12- 0.23 करोड़ (Early Reports)
Baaghi 4 Total Box Office Collection- 50.62 करोड़
यह भी पढ़ें- Anupama Twist: अनुज को यादकर फूट-फूटकर रोती है अनु, राही को लेकर कहती है ये बात, पाखी अपनी मां को मारेगी ताना
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




