ePaper

Anupama: प्रार्थना के एक्स पति के प्यार में पड़ी माही, राजा को धोखा दे रहा परी? कोठारी हाउस में इस शख्स को देख चौंकी राही

23 Oct, 2025 12:02 pm
विज्ञापन
Anupama 23 October written update

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड, फोटो- इंस्टाग्राम

Anupama: सीरियल अनुपमा में आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही कोठारी हाउस में गौतम को देखकर हैरान हो जाती है. वह ख्याति से पूछती है कि गौतम घर में क्या कर रहा. मोटी बा कहती है कि वह गौतम को लेकर आई है. दूसरी तरफ परी अपने पति को लेकर राही से बात करती है.

विज्ञापन

Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गौतम वर्कआउट करता होता है. उसी वक्त माही की नजर उसपर पड़ती है. माही उसे देखती रह जाती है. गौतम उसे देखता है और उससे पूछता है कि क्या उसे प्रोटीन शेक चाहिए. माही कुछ नहीं कहती है और वहां से जाने लगती है. गौतम उसे जाने से रोकता है और उसपर दोबारा से भरोसा करने के लिए थैंक्यू कहता है. गौतम कहता है कि प्रार्थना खुश है और इससे उसे खुशी मिलती है. वह विश्वास जताता है कि अंश एक अच्छा पिता बनेगा. वह माही की तारीफ भी करता है और ये सुनकर वह शरमा जाती है.

गौतम के प्यार में पड़ी माही

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही, गौतम को याद दिलाती है कि आरती का वक्त हो गया है. वह अपने बोतल से एक सिप लेता है और उसे वहां रखकर चला जाता है. माही इस बोतल को उठाती है और उससे पी लेती है. दूसरी तरफ अनु, ईशानी से पूछती है कि वह वापस क्यों नहीं जा रही. ईशानी कहती है कि उसकी दीवाली की छुट्टियां अभी तक खत्म नहीं हुई है. अनु को शक होता है कि वह कुछ छिपा रही है. वहीं, माही, गौतम के आउटफिट से मैच करता हुआ ड्रेस पहनती है. जब मीता उससे इसके बारे में पूछती है तो वह बताती है कि उसकी पहले वाली ड्रेस खराब हो गई.

क्या परी को धोखा दे रहा राजा?

कोठारी हाउस में राही, अंश से वहां रहने के बारे में पूछती है. ख्याति कहती है कि अंश, प्रार्थना के साथ रह रहा है क्योंकि उसे अंश की जरूरत है. राही फिर गौतम को देखती है और सवाल करती है कि वह कोठारी हाउस में क्या कर रहा. मोटी बा कहती है कि वह उसे लेकर आई है. ये जानकर राही थोड़ी परेशान हो जाती है. प्रेम और पराग इस मौके को संभालने की कोशिश करता है. दूसरी तरफ परी, राही को बताती है कि राजा उससे दूर-दूर रह रहा है. परी कहती है कि उसे लगता है कि राजा उसे धोखा दे रहा है.

यह भी पढ़ें- Anupama में कम स्क्रीन टाइम मिलने पर प्रेम ने किया खुलासा, कहा- फैमिली इमरजेंसी के कारण घर जाना पड़ा

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें