ePaper

Animal Box Office Collection Day 17: रणबीर कपूर की एनिमल बॉक्स ऑफिस पर मचा रही गदर, अबतक कमा डाले इतने करोड़

18 Dec, 2023 2:00 pm
विज्ञापन
Animal Box Office Collection Day 17: रणबीर कपूर की एनिमल बॉक्स ऑफिस पर मचा रही गदर, अबतक कमा डाले इतने करोड़

Animal Box Office Collection Day 17: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल', 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली और उसके बाद मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दिया. मूवी को रिलीज हुए 17 दिन हो गए है और अब भी ये जमकर कमाई कर रही है.

विज्ञापन
undefined

संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल‘, 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर का एंग्री लुक देखकर फैंस उनपर फिदा हो गए.

undefined

एनिमल बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है. एनिमल में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में थे. रणबीर के पिता के रोल में अनिल कपूर नजर आए.

undefined

एनिमल ने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. इसने अबतक अपने नाम कई रिकॉर्ड बना डाले है. एनिमल ने 500 करोड़ रुपये क्लब में प्रवेश कर लिया है.

undefined

सैकनिल्क के एक रिपोर्ट की मानें तो, एनिमल ने 17वें दिन (तीसरे रविवार) 14.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म का कुल कलेक्शन 512.94 करोड़ रुपये हो गया है.

undefined

‘एनिमल’ ने दुनियाभर में भी तहलका मचाया हुआ है. अबतक फिल्म ने 830 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दुनियाभर में कर लिया है. फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

undefined

‘एनिमल’ का क्रेज अभी तक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसके गाने, डॉयलाग, सीन सभी कुछ दर्शकों को पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर इसके छोटे-छोटे क्लिप्स शेयर किए जा रहे हैं.

undefined

वहीं, यह फिल्म नाटकीय लॉन्च के 6 से 8 सप्ताह बाद स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है, जो नेटफ्लिक्स इंडिया पर अपनी शुरुआत करेगी.

undefined

एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसका मुकाबला मेघना गुलजार की सैम बहादुर से है. हालांकि सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई.

undefined

एनिमल की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर डंकी और सालार से होगी. दोनों के रिलीज होने में सिर्फ कुछ दिन बच गए है. इन फिल्मों के रिलीज होने के बाद एनिमल की कमाई में गिरावट देखने को मिलेगी.

undefined

डंकी में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौश और बहोमन ईरानी है. वहीं, सालार में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगतपति बाबू इस फिल्म में प्रभाष के साथ दिखेंगे.

Also Read: Animal: बॉबी देओल ने एनिमल में विलेन की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जब हम अपनी बुराईयों पर कंट्रोल…
विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें