साड़ी वाली भाभी का लेट नाइट शो, ''तुम्हारी सुलु'' का ट्रेलर रिलीज

पिछले काफी समय से विद्या बालन की आगामी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ चर्चा में है. शनिवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया. ढाई मिनट के इस ट्रेलर में विद्या बालन का डिफ्रेंट अंदाज देखने को मिल रहा है. ट्रेलर में विद्या बालन का अंदाज और संवाद सीन बड़े ही मजेदार लग रहे हैं. इस […]
पिछले काफी समय से विद्या बालन की आगामी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ चर्चा में है. शनिवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया. ढाई मिनट के इस ट्रेलर में विद्या बालन का डिफ्रेंट अंदाज देखने को मिल रहा है. ट्रेलर में विद्या बालन का अंदाज और संवाद सीन बड़े ही मजेदार लग रहे हैं. इस फिल्म विद्या बालन को दर्शक अलग अंदाज में देख पायेंगे. विद्या फिल्म में मिडिल क्लास फैमिली वाली शादीशुदा महिला सुलु के किरदार में दिखाई देंगी.
सुलु अपने पति और बच्चे के साथ रहती है. वो काफी खुशमिजाज और चंचल है जो अक्सर रेडियो ऑफर्स जीतती रहती हैं. एक दिन वो देखती हैं कि रेडियो जॉकी बनने का कॉन्टेस्ट शुरू हुआ है. वो भी रेडियो जॉकी बनने की इच्छा जाहिर करती है. इस तरह रेडियो पर शुरू होता है ‘साड़ी वाली भाभी का लेट नाइट शो’. इस शो में वे रेडियो कॉलर्स से बात करती हैं.
सुलु के किरदार में विद्या को काफी चिलआउट इंसान के तौर पर दिखाया गया है. विद्या का लुक भी काफी नैचुरल लग रहा है. कम मेकअप और साड़ी में विद्या प्यारी लग रही हैं. विद्या के पति के किरदार में मानव कौल भी शानदार लग रहे हैं. फिल्म में नेहा धूपिया भी लीड रोल में हैं.
फिल्म को भूषण कुमार, तनुज गर्ग और अतुल कास्बेकर ने प्रोड्यूस किया है.फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होनेवाली थी, लेकिन निर्माताओं ने अब इसे 17 नवंबर को रिलीज करने का फैसला किया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




