आरा से चोरी हुई बाइक पड़रिया से बरामद, शराब के साथ दो गिरफ्तार

SASARAM NEWS.थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव से पुलिस ने शनिवार को एक अपाची बाइक व देसी शराब साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार दोनों युवक में पड़रिया गांव निवासी संदीप कुमार, पिता उमेश सिंह और दूसरा रजनीश कुमार, पिता अमावस राम बताया जाता है.
फोटो-4-थाना परिसर में लगी चोरी हुई जब्त बाइक प्रतिनिधि, काराकाट थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव से पुलिस ने शनिवार को एक अपाची बाइक व देसी शराब साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार दोनों युवक में पड़रिया गांव निवासी संदीप कुमार, पिता उमेश सिंह और दूसरा रजनीश कुमार, पिता अमावस राम बताया जाता है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि छह दिन पूर्व आरा के नगर थाना क्षेत्र से एक अपाची बाइक चोरी हुई थी. चोरी के बाद बाइक का लोकेशन थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में मिला. लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गयी, जहां से बाइक के साथ 20 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. जिसके साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद अपाची बाइक का नंबर बदल दिया गया है. गिरफ्तार दोनों युवकों पर बाइक चोरी, शराब के धंधे में लिप्त होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










