ePaper

अनियंत्रित बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत

7 Dec, 2025 9:21 pm
विज्ञापन
अनियंत्रित बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत

रविवार की संध्या अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने के कारण अधेड़ की मौत घटनास्थल पर हो गई.

विज्ञापन

सरमेरा. रविवार की संध्या अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने के कारण अधेड़ की मौत घटनास्थल पर हो गई. मृतक अधेड़ स्थानीय मिरनगर गांव निवासी स्व. सिंगेश्वर प्रसाद के 55 वर्षय पुत्र भुवनेश्वर प्रसाद हैं. घटना सरमेरा बिहटा एस एच 78 पर स्थानीय मिरनगर गांव के पास की है. हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र एवं एक किशोर भतीजा सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ज़ख्मियों में पटना जिले के सेकसोहरा थाना क्षेत्र के भागा बिगहा निवासी अधेड़ स्व गोकुल चौधरी का 52 वर्षीय पुत्र चंदेश्वर चौधरी तथा चंदेश्वर का पुत्र 29 वर्षीय सूरज कुमार एवं भतीजा गांव निवासी सकलदेव चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार शामिल है. तीनों जख्मी एक ही बाइक पर सवार होकर सरमेरा से सकसोहरा की ओर जा रहे थे. इस बीच अनियंत्रित बाइक सवार ने पैदल सड़क पार कर रहे मिरनगर गांव निवासी अधेड़ को धक्का मार दिया. जिसके कारण उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई. सूचना पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से सभी पीड़ितों को सरमेरा स्थित सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने भुवनेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि सभी ज़ख्मियों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर सरमेरा स्थित अस्पताल पहुंचे ज़ख्मियों के परिजन ज़ख्मियों को साथ लेकर सदर अस्पताल गए. सरमेरा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, सरमेरा प्रखंड बीडीओ रौशन भूषण ने मृतक के आश्रित को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये का चेक दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SANTOSH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें