9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: जमुई में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, हाथ में हेलमेट लटकाकर रखना पड़ गया भारी

Bihar Road Accident: जमुई में एक भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. ट्रक व बाइक की जोरदार टक्कर जमुई मुख्य मार्ग पर नवडीहा गांव के पास हुई है. बाइक सवार ने हेलमेट को हाथ में टांग रखा था. सिर में ही चोट के कारण उसकी जान चली गयी.

Bihar Road Accident: जमुई में एक भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. खैरा-जमुई मुख्य मार्ग पर नवडीहा गांव स्थित सिंह ऑटो फ्यूल सेंटर के समीप ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बाइक सवार की पहचान जिले के सदर थाना क्षेत्र के मरकट्टा गांव निवासी 40 वर्षीय उपेंद्र तांती के रूप में किया गया है.

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट मेंआकर गयी जान

बताया जाता है कि मृतक उपेंद्र तांती अपने हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से किसी काम से खैरा गया था, जहां से घर लौटने के दौरान सिंह ऑटो फ्यूल सेंटर के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से उसके सीधी टक्कर हो गई. घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को भी दी गई तथा उसके शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

हाथ में लटका रखा था हेलमेट

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार ने हेलमेट अपने सर में लगाने की बजाय हाथ में लगा रखा था, जिस कारण उसके सर में गंभीर चोट आई. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: Bihar: बगहा में ऑपरेशन के दौरान चोरी-छिपे मरीजों के गर्भाशय निकालने का खुलासा, नर्सिंग होम सील
आए दिन होती रहती है दुर्घटनाएं

यह भी बता दें कि उक्त मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है तथा शाम के वक्त ट्रकों का परिचालन बेतरतीब ढंग से किया जाता है. जिसकी चपेट में आकर कई लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं.

( इनपुट: जमुई से गुलशन कश्यप)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel