14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू यादव के खिलाफ अब आगे क्या होगा, CBI को क्यों था गृह मंत्रालय से अनुमति का इंतजार? जानिये पूरा मामला..

Lalu Yadav News: आरजेडी प्रमुख लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गयी है. नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में उलझे राजद प्रमुख लालू यादव के खिलाफ अब मुकदमा चलाने की अनुमति केंद्र सरकार की ओर से दे दी गयी. जानिये कब क्या हुआ और आगे अब क्या होगा..

Lalu Yadav News: राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की मुश्किलें बढ़ गयी है. एक तरफ जहां किडनी ट्रांसप्लांट के बाद राजद प्रमुख की सेहत को लेकर उनके समर्थक प्रार्थना व दुआ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरह लालू यादव समेत उनके परिजनों की मुश्किलें अब एक घोटाले के मामले ने बढ़ा दी है. गृह मंत्रालय ने रेलवे में नौकरी देने के बदले आवेदकों से जमीन लेने के पुराने मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है.

गृह मंत्रालय ने क्यों दी मुकदमा चलाने की अनुमति

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ अभियोजन (मुकदमा चलाने) की स्वीकृति गृह मंत्रालय की ओर से दे दी गयी है. बता दें कि घोटाले के समय लालू यादव ही रेल मंत्री थे इसलिए नियम के अनुसार, केंद्र से इसकी अनुमति जरूरी है. अनुमति मिलते ही सीबीआइ हरकत में आ गयी और शुक्रवार को ही इसका पत्र अदालत में जमा कर दिया.

किस मामले में फंसा लालू परिवार

सीबीआइ द्वारा 18 मई को एफआइआर दर्ज किया गया था. इसमें जिक्र है कि में लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते (2004-2009) रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी देने में भारी गड़बड़ी की गयी. 12 लोगों को नौकरी के बदले में पटना में सात परिवारों से जमीन भी लिखवायीगयी. ये जमीन लालू यादव के परिजनों के नाम पर रजिस्ट्री करवाई गयी. बिना विज्ञापन निकाले, तमाम बहाली प्रक्रिया को किनारे करके ये नौकरी दे दी गयी. बता दें कि इसी मामले मे पिछले साल पूर्व विधायक भोला यादव को भी गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: बिहार में मंडल व कमंडल की सियासत फिर से शुरू, रामचरितमानस विवाद पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को RJD का साथ

अब आगे क्या होगा…

इस मामले में अब ट्रायल शुरू किया जाएगा. लालू यादव के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल जाने के बाद अब विशेष अदालत ट्रायल की प्रक्रिया शुरू करेगा. इस मामले में तमाम अभियुक्तों पर आरोप मढ़े जायेंगे और अदालत उन्हें नोटिस जारी कर तलब करेगा. इस दौरान उनका पक्ष सुना जायेगा और फिर गवाही की प्रक्रिया होगी.

कब क्या हुआ.. जानिये..

  • 23 सितंबर, 2021 : सीबीआइ ने इस मामले में शुरुआती जांच दर्ज की थी, लालू यादव पर रेल मंत्री रहते कई लोगों को अवैध तरीके से नियुक्ति का आरोप लगा.

  • 18 मई, 2022 : पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और दो बेटियों- मीसा भारती समेत 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई .

  • 20 मई, 2022 : सीबीआइ ने लालू-राबड़ी के आवास समेत कुल 16 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की.

  • 27 जुलाई, 2022 : लालू यादव के करीबी भोला यादव को गिरफ्तार किया गया.

  • ग्रुप डी में नौकरी पाने वाले हृदयानंद की भी गिरफ्तारी. हृदयानंद पर आरोप है कि 3375 वर्ग फुट जमीन लालू यादव की बेटी हेमा को गिफ्ट के रूप में दी और 2005 में नौकरी रेलवे में लगी.

  • 08 अक्टूबर, 2022 : लालू यादव समेत 16 के खिलाफ आरोप पत्र दायर.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel