Lalu Family Controversy: 'लालू-राबड़ी कैद हैं क्या? जान पर खतरा...', BJP नेता ने रोहिणी को दी FIR करने की सलाह

लालू यादव और राबड़ी देवी की फाइल,फोटो
Lalu Family Controversy: लालू प्रसाद यादव के परिवार में मचे बवाल ने बिहार की सियासत में हलचल बढ़ा दी है. किडनी डोनर बेटी रोहिणी आचार्य लगातार दूसरे दिन बेहद गंभीर आरोप लगाकर सुर्खियों में हैं, जबकि BJP ने भी उनके दावों पर सवाल उठाते हुए FIR की सलाह दे दी है.
Lalu Family Controversy: बिहार की सियासत इन दिनों सिर्फ चुनावी परिणामों की वजह से नहीं, बल्कि राज्य के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार के अंदर मचे घमासान के कारण भी सुर्खियों में है. RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और किडनी डोनर रोहिणी आचार्य ने लगातार दूसरे दिन अपने परिवार के खिलाफ तीखा हमला बोला. दिल्ली से सिंगापुर रवाना होने से पहले रोहिणी ने फिर एक बार तेजस्वी यादव, RJD सांसद संजय यादव और उनके करीबी रमीज पर गंभीर आरोप लगाए. मामला इतना बढ़ गया कि अब भाजपा भी इस विवाद में कूद पड़ी है और उसने लालू–राबड़ी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
BJP प्रवक्ता अजय आलोक ने उठाए सवाल, FIR की सलाह
BJP प्रवक्ता अजय आलोक ने एक्स पर लिखा, “क्या लालू जी और राबड़ी देवी को क़ैद कर लिया गया है? जान पर खतरा? रोहिणी जी को FIR करनी चाहिए, तेजप्रताप साथ जाएं… मिसा क्यों चुप हैं?” उनकी यह प्रतिक्रिया रोहिणी के उन आरोपों के बाद सामने आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके साथ बदसलूकी और मारपीट तक की गई.
गंदी किडनी, करोड़ों रुपये और टिकट- रोहिणी का बड़ा दावा
भावुक रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए कहा कि उनके बारे में तेजस्वी के करीबी सहयोगी कह रहे हैं कि उन्होंने अपने पिता को ‘गंदी किडनी’ दी, इसके बदले करोड़ों रुपये और टिकट लिया. उन्होंने दुख जताते हुए लिखा- ‘किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी न हो.’ इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि RJD की चुनावी हार के पीछे तेजस्वी के बाहरी सलाहकार संजय यादव और रमीज का दखल है, जिन्हें उन्होंने ‘परिवार का तोड़नेवाला गैंग’ बताया.
राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने का एलान
एमबीबीएस डॉक्टर रोहिणी ने शनिवार को राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से दूरी बनाने की घोषणा कर दी थी. उन्होंने साफ लिखा- अब मुझे अपने परिवार और राजनीति से नाता तोड़ देना चाहिए. लालू प्रसाद यादव इस साल पहले ही अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को घर और पार्टी से बाहर कर चुके हैं. अब बेटी रोहिणी की नाराज़गी ने पूरे परिवार की अंदरूनी खाई एक बार फिर उजागर कर दी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




