18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बारिश की आयी तारीख, मौसम विभाग ने मानसून की वापसी को लेकर दी बड़ी जानकारी..

बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में पांच दिनों तक तेज बारिश व ठनके के आसार हैं. आपदा विभाग की ओर से भी अलर्ट कर दिया गया है. वज्रपात की चपेट में सूबे में पूर्व में भी कई लोग आ चुके हैं.

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सूबे में मानसून एकबार फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य भर में अगले पांच दिनों तक हल्की व तेज बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना है. वहीं, 24 घंटे के भीतर कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. जिससे आम लोगों को राहत तो मिलेगी ही साथ ही किसानों को भी खेती में बड़ी मदद मिलेगी.

इन स्थानों पर भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के तहत, बिहार के रोहतास, पश्चिम व पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद और सीतामढ़ी के एक-दो स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा पर चक्रवात बनने से उत्तरी ओडिशा और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, टर्फ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक और लखनऊ से होते हुए गया जिले से गुजर रही है. इसके संयुक्त प्रभाव से राज्य में बंगाल की खाड़ी से आद्रता का प्रवाह बढ़ गया है. जिसके प्रभाव से राज्य में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है. अगले पांच दिनों के पूर्वानुमान के बाद राज्य में अधिकतम तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

किसानों के लिए खुशखबरी

वहीं किसानों के लिए खुशखबरी है. रविवार से मानसून फिर सक्रिय होने वाला है. पूर्णिया में मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में यह संकेत दिया है. वैसे, शुक्रवार की रात से ही आसमान में बादल मंडराने लगे थे और पिछले 24 घंटे से धूप और बादलों की लुकाछिपी चल रही है. हालांकि आस पास के इलाकों में छिटपुट रुप से हल्की बारिश हुई है पर समझा जाता है कि रविवार से मानसून का प्रभाव दिखने लगेगा. बारिश होने पर एक तरफ जहां धान के कुम्हलाते पौधों में जान आयेगी, वहीं बढ़ती गर्मी पर ब्रेक लगेगा. यहां सावन में भी आसमान से बारिश की बजाय आग बरस रही है. इस बीच शनिवार को पूर्णिया में अधिकतम 35.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 रिकार्ड किया गया.

Also Read: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में 8 साल बाद FIR दर्ज, बिहार सरकार के अनुरोध पर अब CBI नए सिरे से करेगी जांच
मानसून फिर एक्टिव हुआ

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 29 से ही मानसून फिर एक्टिव हो रहा है. इस वजह से तेज हवा के साथ ठनका गिरने और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा इस दौरान इसके अलावा वज्रपात भी होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की सक्रियता सीमांचल के सभी जिलों में बनी रहेगी. इस दौरान पूर्णिया में भारी बारिश हो सकती है.

सीमांचल में भी राहत मिलेगी..

बता दें कि पूरे सीमांचल के लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं. मानसून के निष्क्रिय होने की वजह से अब धान की रोपनी पर भी संकट छाया हुआ है. हालांकि पंपसेट से पटवन कर लोग धान के पौधों को बचाने की कवायद कर रहे हैं पर यह काफी खर्चीला और अपर्याप्त साबित हो रहा है. गौरतलब है कि इस साल खेती किसानी शुरू से ही मानसून की पेंच में फंसी है. पिछले पांच सालों का रिकार्ड देखा जाये तो यह पहली दफा है जब जून-जुलाई के महीने में सबसे कम बारिश हुई है. अहम यह है इस साल प्री मानसून की बारिश भी नहीं हुई.

भागलपुर का मौसम…

वहीं भागलपुर में भी रविवार को सुबह से ही मौसम के तेवर नरम दिखे. यहां बारिश की संभावना जताई जा रही है. लोगों को अब उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार से मौसम का मिजाज बदलने लगेगा. बीएयू के मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि बिहार में बंगाल की खाड़ी से आद्रता का प्रवाह बढ़ा है. उसे अगस्त तक बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना बनी हुई है.

बाढ़ का संकट गहराने की संभावना

गौरतलब है कि मानसून की एंट्री के बाद लोगों ने सूबे में काफी राहत ली थी. तेज गर्मी से लोगों को छुटकारा मिला था. लेकिन मानसून की बारिश भी इस बार सही ने नहींं पड़ी. इस बार बेहद कम बारिश पड़ी जिसने आम लोगों को ही नहीं बल्कि किसानों को भी प्रभावित किया. किसान की धान की खेती पर इसका सीधा असर पड़ा. वहीं अब बारिश से अगर नदी का जलस्तर बढ़ता है तो बाढ़ की भी मुश्किलें सामने आएंगी. पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से अधिकतर नदियां उफनाई हुई हैं. इनका रूप और विकराल हो सकता है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel