20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: PMCH में डॉक्टर ने मरीजों को लिखी बाहर की दवा! ट्रीटमेंट चार्ट में खुलासा, जानें पूरा मामला

‍Bihar News: पीएमसीएच के सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ उमा शंकर सिंह द्वारा मरीजों को बाहर की दवाएं लिखने का प्रकाश में आया है. मरीजों की ओर से शिकायत और अस्पताल प्रशासन की जांच में उनकी ओर से बाहर की लिखी गयी दवाएं लिखने की पुष्टि हुई है.

‍Bihar News: पीएमसीएच के सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ उमा शंकर सिंह द्वारा मरीजों को बाहर की दवाएं लिखने का प्रकाश में आया है. मरीजों की ओर से शिकायत और अस्पताल प्रशासन की जांच में उनकी ओर से बाहर की लिखी गयी दवाएं लिखने की पुष्टि हुई है. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेज लिख कर जांच कराने की अनुशंसा की गयी है. साथ ही यह भी कहा गया है कि जांच होने तक डॉ उमाशंकर सिंह की पोस्टिंग पीएमसीएच से बाहर की जाये.

अस्पताल प्रशासन से हुई थी शिकायत

स्वास्थ्य विभाग को लिखित पत्र में बताया गया है कि पूर्वी चंपारण जिले के महरूआबाद गांव के 40 वर्षीय परमानंद कुमार ने अस्पताल प्रशासन को इसकी शिकायत की थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर इआरएस-2422 था. इसमें मरीज ने कहा है कि उसे बाहर की महंगी दवाएं लिखी गयीं. इसी तरह से औरंगाबाद जिले के मरीज के पिता संजय कुमार ने भी शिकायत की है कि उनकी बेटी आरती कुमारी को 12 अप्रैल, 2023 को डॉ उमाशंकर सिंह की ओर से बाहर की दवाएं लिखी गयीं. इसके अलावा कई अन्य मरीजों ने भी उनके खिलाफ यह शिकायत की है. शिकायतों के बाद अस्पताल प्रशासन ने औचक निरीक्षण कर मामले की जांच की, तो आठ से अधिक ट्रीटमेंट चार्ट में बाहर की दवाएं लिखी पायी गयीं, जबकि अधिकारियों का कहना है कि जो दवाएं डॉ उमा शंकर सिंह ने लिखी थीं, वे सभी दवाएं अस्पताल में मौजूद हैं.

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने 8 साल की उम्र से की स्टेज शो की शुरूआत,जानें कम उम्र में क्यों छोड़नी पड़ी पढ़ाई
खास दुकानाें पर मिलती है डॉक्टर द्वारा लिखी गयी दवाएं

जांच में पाया गया है कि संबंधित डॉक्टर द्वारा जो दवाएं लिखी जा रही हैं, वे गोविंद मित्रा दवा मंडी में सभी दुकानों पर नहीं मिलती हैं. गोविंद मित्रा रोड में खास दुकानाें पर ही ये दवाएं मिलती हैं. बताया जा रहा है कि सरकारी पर्ची पर जो दवाएं लिखी जा रही हैं, उन पर कमीशन अच्छा मिलता है. यहां बता दें कि पीएमसीएच में सबसे अधिक गरीब मरीज इलाज कराने आते हैं. यहां रोजाना करीब 1800 से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं, जबकि 500 के आसपास इमरजेंसी में इलाज कराने आते हैं.

सर्जरी विभाग के हेड ने फसांने का लगाया आरोप

मैं बाहर की दवाएं नहीं लिखता हूं, यह जानबूझ कर मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है. मुझसे जितना भी स्पष्टीकरण मांगा गया, सबका जवाब मैंने बनाकर दे दिया. जबसे मैं एचओडी बना हूं, तब से समय पर क्लास, अधिक से अधिक सर्जरी हो रही है. मैंने खुद ही अपने विभाग में दो बार पत्र निकाला कि कोई भी डॉक्टर मरीज को बाहर की दवा नहीं लिखें.

‘मरीजों ने सर्जरी विभाग के अध्यक्ष के खिलाफ की शिकायत’

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि सर्जरी विभाग के अध्यक्ष के खिलाफ लगातार मरीज शिकायत कर रहे थे. इसके बाद औचक निरीक्षण किया गया, तो आठ से अधिक ट्रीटमेंट चार्ट मिले हैं, जिन पर उन्होंने बाहर की दवाएं लिखी हैं, जो एनएमसी के नियमानुसार गलत है. स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिख कर जांच करने की मांग भी की गयी है. अगर एक महीने से अधिक के ट्रीटमेंट चार्ट की जांच की जाये, तो और खुलासा हो सकता है. जांच तक डॉ उमाशंकर को दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर करने की अनुशंसा भी विभाग से की गयी है.

Report: आनंद तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel