ePaper

Bihar: युवाओं के लिए नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा! ग्रेजुएट हैं और नहीं है आपके पास नौकरी तो ये खबर आपके लिए  

18 Sep, 2025 5:56 pm
विज्ञापन
Bihar CM Nitish Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar News: बिहार सरकार ने ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात दी है. 20 से 25 साल के स्नातक पास युवाओं को अब “मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता” योजना के तहत हर महीने 1000 रुपये दो साल तक मिलेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि यह कदम युवाओं को रोजगार, प्रतियोगी परीक्षाओं व स्किल डेवलपमेंट में सहायक होगा.

विज्ञापन

Bihar Student News: बिहार सरकार ने राज्य के ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर घोषणा की कि अब 20 से 25 साल के वैसे युवक-युवतियां, जिन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है और फिलहाल कहीं भी पढ़ाई नहीं कर रहे हैं, उन्हें ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता’ योजना के अंतर्गत हर महीने 1 हजार रुपये दिए जाएंगे. यह लाभ दो साल तक मिलेगा.

अब ग्रेजुएट युवाओं को मिलेगा फायदा 

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह सुविधा उन ग्रेजुएट युवाओं को दी जाएगी जो नौकरी या स्वरोजगार के लिए प्रयासरत हैं लेकिन इस समय उनके पास न तो रोजगार है और न ही किसी प्रकार का नियोजन. अब तक इस योजना का लाभ केवल इंटर पास बेरोजगार युवाओं को मिल रहा था, लेकिन राज्य सरकार ने इसे विस्तार देते हुए ग्रेजुएट युवाओं को भी इसमें शामिल करने का फैसला लिया है.

नई सरकार में नौकरी देना रहा पहला काम

नीतीश कुमार ने अपने संदेश में लिखा कि नवंबर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही राज्य सरकार की प्राथमिकता अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराना रही है. उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवसर सृजित किए जाएंगे.

युवाओं के लिए सहायक होगा ये कदम 

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य के युवाओं को इस लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर स्किल डेवलपमेंट का काम उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार काम पा सकें. उनका कहना था कि यह भत्ता केवल आर्थिक मदद नहीं बल्कि युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में एक सहायक कदम है.

हर युवा हो सक्षम: नीतीश कुमार 

उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सहायता राशि स्नातक उत्तीर्ण युवक-युवतियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने और स्वरोजगार की दिशा में पहल करने में सहायक होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि राज्य का हर युवा सक्षम और सशक्त बनकर अपने दम पर सुरक्षित भविष्य की राह तैयार कर सके.

Also read: ट्रक से टकराई बाइक और ऑटो हो गई चकनाचूर, भीषण सड़क हादसे में हुए कई लोग घायल 

बेरोजगारों के लिए बड़ा तोहफा 

इस निर्णय से बिहार के हजारों स्नातक पास युवाओं को राहत मिलने की उम्मीद है. अभी तक इंटर पास विद्यार्थियों को यह भत्ता दिया जा रहा था, लेकिन स्नातक स्तर के बेरोजगार युवा लंबे समय से इस तरह की योजना की मांग कर रहे थे. सरकार के इस कदम को युवाओं के लिए एक और बड़ा तोहफा माना जा रहा है.

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें