13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics : सासाराम सीट कैसे बन गई नाक की लड़ाई? जातीय समीकरण और प्रतिष्ठा की कसौटी पर खरे उतरेंगे उपेंद्र कुशवाहा!

Bihar Politics : सासाराम विधानसभा सीट इस बार सुर्खियों में है. यह मुकाबला न सिर्फ उपेंद्र कुशवाहा की राजनीतिक साख से जुड़ा है, बल्कि जातीय वर्चस्व और महिला नेतृत्व की भी परीक्षा है. 22 उम्मीदवारों के बीच मुख्य संघर्ष रालोमो की स्नेहलता कुशवाहा और राजद के सत्येंद्र साह के बीच है.

Bihar Politics : सासाराम विधानसभा सीट इस बार हर किसी की निगाह में है. कारण साफ है, यह सीट न सिर्फ रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिष्ठा से जुड़ी है, बल्कि महागठबंधन और एनडीए दोनों के जातीय समीकरणों की परीक्षा भी यहीं होनी है. यहां मतदान 11 नवंबर को होना है. इस बार मैदान में कुल 22 उम्मीदवार हैं. प्रमुख मुकाबला एनडीए समर्थित रालोमो की स्नेहलता कुशवाहा और महागठबंधन समर्थित राजद के सत्येंद्र साह के बीच है. इनके अलावा बसपा के डॉ अशोक कुमार, जन सुराज के विनय कुमार सिंह और निर्दलीय डब्लू भैया (नगर निगम की मेयर काजल कुमारी के देवर) भी चुनावी समीकरण को प्रभावित कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के शुरुआती दौर में रालोमो की प्रत्याशी स्नेहलता कुशवाहा को परिवारवाद और बाहरी प्रत्याशी के आरोपों का सामना करना पड़ा. वहीं, राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह नामांकन के तुरंत बाद जेल चले गये थे. उन पर दर्जनों मुकदमे हैं, जिससे चुनावी चर्चा का केंद्र वे बन गये. हालांकि, छह नवंबर को जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उन्होंने प्रचार अभियान शुरू किया, जिससे राजनीतिक माहौल में नया मोड़ आया.

कुशवाहा बनाम वैश्य : जातीय वर्चस्व की भी जंग

इस चुनाव में जातीय समीकरण निर्णायक हैं. राजद जहां माई (मुस्लिम-यादव) समीकरण को बनाये रखते हुए वैश्य समाज को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है, वहीं एनडीए का रालोमो कुशवाहा समुदाय को एकजुट करने में जुटा है. उधर, बसपा और निर्दलीय उम्मीदवार इसी वोट बैंक में सेंध लगाने का प्रयास कर रहे हैं. कुशवाहा समाज का एक वर्ग मानता है कि अगर 2020 के बाद 2025 में भी वैश्य प्रत्याशी सफल रहा, तो इस क्षेत्र में कुशवाहा राजनीति कमजोर पड़ जायेगी. दूसरी ओर वैश्य समाज यह मानकर मैदान में है कि अगर लगातार दूसरी बार जीत मिलती है, तो सभी दल हमारे महत्व को मानेंगे. इसी जातीय प्रतिस्पर्धा में परिवारवाद और बाहरी होने के आरोप गौण पड़ गये हैं. जातीय वर्चस्व की इस लड़ाई में अब “अपराधी छवि” भी स्वीकार्य होती दिख रही है.

सासाराम की जीत उपेंद्र कुशवाहा के लिए जरूरी

उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ी मशक्कत से बिहार में अपनी पार्टी रालोमो के लिए छह सीटें हासिल की हैं, जिनमें सासाराम और दिनारा अहम मानी जा रही हैं. सासाराम सीट पर उन्होंने अपनी पत्नी को उम्मीदवार बनाकर यह चुनाव ‘करो या मरो’ की स्थिति में बदल दिया है. स्वयं राज्यसभा सदस्य और केंद्र की राजनीति में सक्रिय उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को फिलहाल बिहार की जमीनी राजनीति में अस्तित्व संकट का सामना है. ऐसे में सासाराम की जीत न सिर्फ उनकी पार्टी, बल्कि उनके राजनीतिक भविष्य की भी परीक्षा मानी जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

महिलाओं के लिए खुलेगा रास्ता या फिर दोहरायेगा इतिहास

सासाराम का चुनावी इतिहास महिलाओं के लिए अनुकूल नहीं रहा है. 1951 से 1977 तक यहां किसी महिला को टिकट तक नहीं मिला. पहली बार 1980 में कांग्रेस की मनोरमा देवी ने चुनाव लड़ा और 34.86% वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. इसके बाद कई महिलाएं मैदान में उतरीं, लेकिन 2020 तक कोई भी पहली तीन पायदानों तक नहीं पहुंच सकी. 2025 का चुनाव इस दृष्टि से ऐतिहासिक हो सकता है, क्योंकि इस बार महिला प्रत्याशी सीधी लड़ाई में हैं. अगर स्नेहलता कुशवाहा जीतती हैं, तो इतिहास बनेगा; और अगर हारती हैं, तो इतिहास खुद को दोहरायेगा.

इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025 : चुनाव परिणाम से पहले ही जश्न की एडवांस तैयारी, बुक हुए बैंड-बाजा, हाथी-ऊंट से लेकर मिठाई

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel