20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 67.14 परसेंट वोटिंग

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म हो गई. दूसरे चरण में बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हुई. चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को आएगा.

Bihar Election 2025 : घड़ी की सुई ने जैसे ही शाम के 6 बजने का इशारा किया बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई. दूसरे चरण में भी लोगों ने जमकर वोट किया और शाम 5 बजे तक 67.14 परसेंट वोटिंग हुई. दोनों फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद अब लोगों को फैसले का इंतजार है कि अबकी बिहार 14 तारीख को किसकी सरकार?

इन विधानसभाओं में शाम 5 बजे खत्म हुई वोटिंग

चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक चैनपुर, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई विधानसभा सीट पर वोटिंग खत्म हो गई. हालंकि चुनाव आयोग के मुताबिक जनरल वोटिंग का टाइम सुबह 7 बजे लेकर शाम 6 बजे तक है.

दूसरे चरण में NDA ने 122 और महागठबंधन ने उतारे 127 उम्मीदवार 

‎चुनाव के दूसरे चरण में जिन 122 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें एनडीए की ओर से 122 उम्मीदवार जिनमें  भाजपा के 53 प्रत्याशी, जदयू के 44, लोजपा (रामविलास) के 15 , हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के छह, लोजपा (रामविलास) के 15 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, हागठबंधन के 127 उम्मीदवार जिनमें राजद के 71 उम्मीदवार, कांग्रेस के 37, भाकपा माले के 6, भाकपा के 4, वीआईपी के 8 और माकपा के एक उम्मीदवार चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. 

दूसरे चरण में इन शहरों में हुई वोटिंग 

दूसरे चरण में आज 11 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमर की 122 सीटों पर मतदान हो रहा है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

6 नवंबर को हुई थी पहले चरण की वोटिंग 

बिहार चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, पटना, वैशाली, नालंदा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, दरभंगा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर और मधेपुरा की 121 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं, 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. 

इसे भी पढ़ें : Bihar Election Result : सबसे पहले बरौली और सबसे आखिरी में भोरे का आयेगा रिजल्ट, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel