बिहार में इलेक्शन कमीशन अब कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में सूबे की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी किसी भी हाल में यह चुनाव जीतना चाहती है. इसके लिए पार्टी ने जीत की रणनीति का चक्रव्यूह रचना शुरु कर दिया है. पार्टी ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को बिहार के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है.
सिर्फ यूपी ही नहीं अन्य कई राज्यों के भी नेताओं की लगाई ड्यूटी
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के साथ ही कई अन्य राज्यों के अपने प्रवासी प्रतिनिधियों की ड्यूटी लगाई है. शुक्रवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को पूरे चुनाव में सहप्रभारी की बागडोर दी गई है. वह चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ रणनीति को धार देंगे. इसके अलावा, यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को आरा लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है.

BJP के इन कद्दावर नेताओं की लगाई गई ड्यटी
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह, शिवहर की जिम्मेदारी राजकुमार चाहर को, किशनगंज की मोहित बेनीवाल को, दरभंगा की उपेंद्र तिवारी को, मुजफ्फरपुर की संगमलाल गुप्ता को और सीवान की विनोद सोनकर को दी गई है. पटना साहिब का प्रभार रेखा वर्मा को सौंपा गया है, जबकि उजियारपुर की जिम्मेदारी सुब्रत पाठक को दी गई है. बक्सर में सतीश गौतम, हाजीपुर में सतीश द्विवेदी, करकट में सतीश शर्मा, जहानाबाद में राघव लखनपाल और औरंगाबाद में महेश शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है. मधुबनी से डॉ. भोला सिंह, झंझारपुर से संजय गंगवार और जमुई लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को सौंपी गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गृहमंत्री ने इन नेताओं को दिया है टास्क
प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में सांसदों, मंत्रियों और विधायकों को खास जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इन सभी प्रवासी नेताओं की रणनीतिक बैठकों की कमान खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने संभाल रखी है. गृह मंत्री शाह ने इन नेताओं को स्वयं ‘कमल खिलाने’ का लक्ष्य सौंपा है. इसके साथ ही, उन्होंने जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर तक पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मजबूत समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर देने को कहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: “मर्यादा में रहें तेजस्वी”, तेज प्रताप की छोटे भाई को सलाह, लालू परिवार में फिर बवाल

