24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Singheshwar : विकास के वादों के बीच दिलचस्प मुकाबला

Singheshwar Vidhan Sabha Chunav 2025: मधेपुरा जिले की सिंहेश्वर विधानसभा सीट बिहार की सबसे दिलचस्प सीटों में से एक है. राजनीतिक रूप से सजग मतदाता आखिरी समय तक अपना फैसला छिपाए रखते हैं.

Singheshwar Vidhan Sabha Chunav 2025: सिंघेश्वर बिहार के कोसी बेल्ट में स्थित मधेपुरा जिले की सिंहेश्वर विधानसभा सीट हर बार चुनावी रोमांच से भरपूर रहती है. यह वह सीट है जहां के मतदाता आखिरी वक्त तक अपना रुख स्पष्ट नहीं करते, जिससे प्रत्याशी और दलों की धड़कनें तेज बनी रहती हैं. 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी यहां सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ने रणनीति तेज कर दी है. इस सीट पर मुस्लिम और यादव मतदाता अहम भूमिका में हैं. हालांकि राजपूत, ब्राह्मण, कोइरी और पासवान वोटर भी निर्णायक संख्या में हैं.

सिंघेश्वर स्थान का धार्मिक इतिहास

Singheshwar Vidhan Sabha Chunav 2025: राजनीतिक चेतना के लिए प्रसिद्ध इस सीट की एक और पहचान है – इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व. सिंहेश्वरधाम शिव मंदिर न केवल उत्तर बिहार बल्कि नेपाल के तराई क्षेत्रों तक के लोगों की आस्था का केंद्र है. यह स्थान ऋषि श्रृंगी की तपोभूमि रही है और ऐसी मान्यता है कि त्रेता युग में राजा दशरथ ने यहीं पुत्रेष्टि यज्ञ कराया था, जिससे उन्हें राम सहित चार पुत्रों की प्राप्ति हुई.

इस चुनाव में सिंहेश्वर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का मुद्दा एक बार फिर केंद्र में है. पिछले दो दशकों से इस मुद्दे को लेकर वादे तो खूब हुए, लेकिन ज़मीनी हकीकत में अब भी सिंहेश्वर मूलभूत सुविधाओं और सौंदर्यीकरण के इंतज़ार में है.

Also Read: कटिहार विधानसभा की तीन पंचायतों में वोटर लिस्ट को लेकर असमंजस, ग्रामीण परेशान

धार्मिक पहचान के बावजूद विकास की राह पर उपेक्षित यह सीट इस बार एक बार फिर राजनीतिक दलों के घोषणापत्रों में प्रमुख स्थान लेती दिख रही है. जनता अब यह देख रही है कि कौन सिर्फ वादा करता है और कौन वाकई भोलेनाथ की नगरी को उसका हक दिला सकता है.

हर चुनाव में इसे पर्यटन स्थल बनाने के वादे किए जाते हैं, पर स्थिति जस की तस बनी है. 2025 में यह मुद्दा फिर से चुनावी केंद्र में है. जनता उम्मीद लगाए बैठी है कि इस बार कोई गंभीर प्रत्याशी सिंहेश्वर की किस्मत बदलने आएगा.

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और शोधकर्ता . लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . हिंदी अखबारों और पत्रिकाओं में नियमित लेखन . यूथ की आवाज़, वूमेन्स वेब आदि में लेख प्रकाशित.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025

क्या राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 से खेलों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub