Bihar Election 2025: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक्स हैडल पर लिखा है, “हमलोगों ने बिजली के क्षेत्र में इतना काम कर दिया है कि अब लालटेन युग कभी नही लौटेगा. अब बिहार का भविष्य रोशनी से भरा है. हमारी सरकार ने बिजली के क्षेत्र में बिहार को आत्मनिर्भर बनाकर ‘ऊर्जा स्वित बिहार’ के संकल्प को पूरा किया है. इसे याद रखियेगा. आगे भी हमलोग ऐसे ही काम करते रहेंगे. हमलोग जो कहते हैं, उसे पूरा करते है. राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए हम निरंतर कार्य करते रहेंगे.”
लोगों को मिल रहा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमलोगों ने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्ष में सभी घरेलू उपभोकताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जायेगा.” मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है, “हमलोग शुरू से ही उपभोकताओं को अनुदानित दर पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. इसके लिए वर्ष 2024-25 में बिजली उपभोक्ताओं को राज्य सरकार द्वारा 15 हजार 343 करोड़ रुपये का विद्युत अनुदान दिया गया है. इस अनुदान के अतिरिक्त अब तो हमारी सरकार राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रही है, जिसका फायदा हर बिहारवासी को मिल रहा है.
पांच गुनी बढ़ी ऊर्जा खपत
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने बिजली के क्षेत्र में जो काम किया है, वो लंबे समय तक बिहार की जरुरतों को ध्यान में रख कर किया है. उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो रही है. अब राज्य में बिजली की अधिकतम आपूर्ति 700 मेगावाट से बढ़कर आठ हजार मेगावाट से भी अधिक हो गयी है. बिजली उत्पादन क्षमता 540 मेगावाट से बढ़कर 8 हजार 850 मेगावाट से भी अधिक हो गयी है. प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत पांच गुनी से भी ज्यादा बढ़कर 363 यूनिट हो गयी है.
Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

