21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी की रैली पर RJD ने कसा तंज, बोले- लोग कहते हैं कि जुमला जी आ रहे हैं

RJD सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि जनता अब उनके आने को लेकर उत्साहित नहीं है, बल्कि कह रही है कि “जुमला जी” आ रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को जनता का आंदोलन बताया और आरोप लगाया कि मोदी सरकार के वादे अधूरे और चुनावी हैं.

RJD MP Manoj Jha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव की मतदाता अधिकार यात्रा जहां लगातार चर्चा में है, वहीं अब इस पर RJD के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा ने प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आज मोदी के आगमन को लेकर उत्साहित नहीं है, बल्कि व्यंग्य करते हुए कह रही है कि “जुमला जी” आ रहे हैं.

वोटर अधिकार यात्रा पर क्या बोले मनोज झा ? 

मनोज झा ने दावा किया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. गांव-गांव और कस्बों में लोगों का जुड़ाव साफ दिख रहा है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों और जनता की आवाज को उठाने का अभियान है. इसके बरअक्स प्रधानमंत्री का दौरा महज घोषणाओं और वादों तक सीमित है, जिनका जमीन पर कोई असर नहीं दिखता.

केंद्र का वादा राह अधूरा: मनोज झा 

आरजेडी नेता ने कहा कि बीते दस साल में बिहार को केंद्र से जितने बड़े वादे मिले, उनमें से अधिकांश अधूरे रह गए. विशेष राज्य का दर्जा हो, बेरोजगारी की समस्या हो या फिर बुनियादी ढांचे के विकास की बात—सभी मुद्दों पर केवल जुमले सुनाए गए हैं. यही कारण है कि लोग अब मोदी की रैलियों को लेकर उतने गंभीर नहीं हैं.

PM मोदी पर लगाया आरोप 

उन्होंने प्रधानमंत्री पर यह आरोप भी लगाया कि चुनावी मौसम में ही वे बिहार का रुख करते हैं और बड़ी-बड़ी योजनाओं का ऐलान करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही वे वादे भी हवा हो जाते हैं. मनोज झा ने कहा,“जनता अब सब समझ चुकी है. वह जुमले और हकीकत में फर्क कर पा रही है. यही कारण है कि जब यात्रा के बीच में प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो लोग कहते हैं कि जुमला जी आ रहे हैं.”

Also read: PM मोदी देंगे बिहार को देंगें बड़ा तोहफा, मोकामा में 6 लेन का गंगा पुल का करेंगे उद्घाटन, व्यापार को मिलेगा रफ्तार 

राहुल की यात्रा vs पीएम मोदी की रैली 

बिहार की सियासत इस समय ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ बनाम प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बीच सीधे टकराव में नजर आ रही है. एक ओर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जनता के बीच पैदल और रोड शो के माध्यम से जुड़ाव की राजनीति कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी केंद्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जनता के सामने रख रहे हैं.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel