16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tejashwi Yadav: करारी हार के बाद RJD में मंथन, तेजस्वी फिर बने विधायक दल के नेता

Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद RJD ने सोमवार को समीक्षा बैठक कर नतीजों पर चर्चा की. पार्टी नेताओं ने माना कि जनता तक संदेश सही तरीके से नहीं पहुंच पाया. सभी विधायकों ने तेजस्वी यादव को फिर से विधानमंडल दल का नेता चुन लिया.

Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी RJD ने सोमवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में चुनावी नतीजों पर चर्चा की गई और माना गया कि पार्टी जनता तक अपना संदेश प्रभावी तरीके से नहीं पहुंचा पाई. बैठक के बाद RJD नेता संजीव कुमार ने बताया कि सभी विधायकों ने तेजस्वी यादव को एक बार फिर विधानमंडल दल का नेता चुन लिया है.

नतीजे सामान्य नहीं लग रहे- RJD नेता संजीव कुमार

संजीव कुमार ने कहा कि यह नतीजे सामान्य नहीं लगते और बिना किसी गड़बड़ी के ऐसा संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम को कोर्ट में चुनौती देने की भी योजना बन रही है. बैठक में संगठन को फिर से मजबूत करने और जमीन पर सक्रिय होने का निर्देश दिया गया.

चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी दिख रही- जगदानंद सिंह

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी दिख रही है. उन्होंने कहा कि इतने खराब परिणाम की उम्मीद किसी को नहीं थी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह का खेल स्वीकार नहीं है. बैठक में तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत सभी बड़े नेता मौजूद थे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या रहा महागठबंधन का हाल

बैठक में जीतने और हारने वाले दोनों तरह के उम्मीदवार शामिल हुए. बिहार चुनाव में महागठबंधन को भारी नुकसान झेलना पड़ा. RJD सिर्फ 25 सीटों तक सिमट गई, कांग्रेस को छह सीटें मिलीं, जबकि माले को दो सीटें मिलीं. इंक्लुसिव पार्टी और माकपा को एक-एक सीट मिली, जबकि VIP का खाता भी नहीं खुला.

इसे भी पढ़ें: Patna DM ने जारी किया आदेश, सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द, नई सरकार के गठन की तैयारी तेज

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel