Patna DM Order: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. नीतीश कुमार 20 नवंबर को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. यह कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में होने की तैयारी है. इसी वजह से प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है.
सभी अफसरों की छुट्टियों पर रोक
पटना डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए सभी अफसरों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. सोमवार को जारी आदेश में कहा गया कि नई सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान कानून-व्यवस्था को संभालने के लिए बड़ी संख्या में अधिकारियों की जरूरत होगी. इसलिए 20 नवंबर तक कोई अधिकारी अवकाश पर नहीं जा सकेगा.
अगर किसी अधिकारी को जरूरी कारण से छुट्टी चाहिए, तो उन्हें बड़े अधिकारी से अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ने की इजाजत होगी. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि समारोह के दौरान किसी तरह की लापरवाही या सुरक्षा समस्या न हो, क्योंकि बड़ी संख्या में नेताओं और आम लोगों के शामिल होने की संभावना है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
राजभवन पहुंचे थे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार सोमवार को राजभवन पहुंचे और विधानसभा को 19 नवंबर को भंग करने की सिफारिश वाला पत्र राज्यपाल को सौंप दिया. चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत मिली है. कुल 243 सीटों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी है और उसे 89 सीटें मिली हैं. जेडीयू को 85 और लोजपा (रामविलास) को 29 में से 19 सीटें मिलीं. हम पार्टी को 5 और रालोमो को 4 सीटें मिली हैं.
इसे भी पढ़ें: तेजस्वी अपने बीमार पिता को मानसिक पीड़ा दे रहे, जदयू नेता बोले- रोहिणी सिर्फ लालू की नहीं, पूरे बिहार की बेटी है

