Ramgarh Road Repair, रजरप्पा, (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार): रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग के बारलोंग से कोठार तक सड़क मरम्मत कार्य इन दिनों यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बुधवार को मरम्मत कार्य शुरू होने के साथ ही सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कई यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा.
मोंथा चक्रवात की चेतावनी के बावजूद काम जारी
मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले मोंथा चक्रवात को लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, इसके बावजूद निर्माण एजेंसी ने सड़क काटकर मरम्मत शुरू कर दी. बारिश रुक-रुक कर हो रही थी, जिससे गड्ढों में पानी भर गया और मरम्मत की गई मिट्टी और पत्थर बहने लगे. इससे सड़क की स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई.
Also Read: सड़का पर दिखा आदिवासी संगठनों का आक्रोश, खरसावां में वाहनों का पहिया और दुकानों का संचालन थमा
बिना सूचना और वैकल्पिक मार्ग के शुरू हुआ काम
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी ने बगैर किसी सूचना के और बिना कोई वैकल्पिक मार्ग तैयार किये काम शुरू कर दिया. परिणाम ये हुआ कि छोटे वाहन भी साइड से निकलने में असमर्थ रहे. इससे अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई.
ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह फेल
यात्रियों ने बताया कि न तो ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद थी और न ही निर्माण कंपनी का कोई प्रतिनिधि यातायात नियंत्रित कर रहा था. स्थिति ये हो गयी कि कई लोगों को दो घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहना पड़ गया.
लोगों का आरोप- काम सिर्फ खानापूर्ति
स्थानीय लोगों ने कहा कि बारिश के मौसम में सड़क काटने या मरम्मत करने का कोई मतलब नहीं है. यह सिर्फ खानापूर्ति जैसा प्रतीत होता है. पानी जमा होने से सड़क उखड़ने लगती है और कुछ ही दिनों में फिर पुराने जैसे हालात बन जाते हैं.
जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बारिश के मौसम में सड़क मरम्मत कार्य पर रोक लगाई जाए और निर्माण कार्य केवल मौसम अनुकूल होने पर ही किया जाए. साथ ही मांग की गयी कि कार्य स्थल पर सूचना पट्ट और उचित यातायात व्यवस्था अनिवार्य की जाए, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके.
Also Read: PM मोदी पर राहुल गांधी के बयान पर भड़के बाबूलाल मरांडी, बोले- ‘उनमें खुद से सोचने की क्षमता नहीं’

