Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनावी घमासान तेज़ हो गया है. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाल्मीकि नगर की एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने जहां एक ओर सत्तारूढ़ NDA गठबंधन को घेरा वहीं जवाहरलाल नेहरू का जिक्र कर BJP की आलोचना को भी जवाब दिया.
प्रियंका गांधी ने कहा कि BJP नेता देश की हर समस्या के लिए नेहरू जी को ज़िम्मेदार ठहराते हैं, जबकि आज भी विदेशों में जैसे न्यूयॉर्क में चुनाव जीतने वाले एक अमेरिकी व्यक्ति ने भी नेहरू की बात की. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस नेता का सम्मान आज भी विदेश में हो रहा है, उनका अपमान उनके अपने ही देश में किया जाता है.
खेती और रोजगार पर तीखे सवाल
कांग्रेस नेता ने बिहार के लोगों के सामने बेरोज़गारी और किसानों की बदहाली का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. उन्होंने सीधे तौर पर पूछा कि पिछले 20 वर्षों से राज्य में NDA की सरकार है, फिर भी बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में क्यों भटकना पड़ता है.
उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि आज खेती-किसानी से भी लोग कमाई नहीं कर पा रहे हैं, जबकि एक समय था जब कृषि ही जीवन का आधार थी. मौजूदा समय में किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है जिससे उनकी स्थिति बिगड़ गई है.
‘पैसे ले लो, लेकिन वोट सोच-समझकर दो’
प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना का ज़िक्र करते हुए महिलाओं से कहा कि अभी सरकार उनके खातों में 10,000 रुपए दे रही है, लेकिन चुनाव के बाद यह पैसा नहीं मिलेगा. उन्होंने लोगों को सरकार की नीयत समझने की सलाह दी और कहा, ‘आप पैसे ले लीजिए, लेकिन वोट बहुत सोच-समझकर दीजिएगा.’
उन्होंने बिहार की महान विरासत को याद करते हुए अफ़सोस जताया कि आज इस धरती पर शिक्षा व्यवस्था ठप हो गई है और अपराध बढ़ गए हैं. उन्होंने जनता से अपने वोट को व्यर्थ न करने और महागठबंधन को समर्थन देने की अपील की.
युवाओं को लुभाने के लिए बड़े वादे
युवाओं के भविष्य और पेपर लीक के मुद्दे पर उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आज युवाओं की उम्र 28 साल हो गई है, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है और नियुक्तियाँ भी नहीं हो रही हैं.
महागठबंधन के वादे दोहराते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनते ही
- पेपर लीक को रोका जाएगा.
- परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जाएगा.
- युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए दो लाख रुपए दिए जाएंगे.
- सभी सरकारी रिक्त पद तुरंत भरे जाएंगे.
Also Read: पटना में चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, पोलिंग बूथ पर जाने से पहले जान लीजिए नियम

