PM Modi Speech on Bihar Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया.
जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी: पीएम मोदी
अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि वे सुशासन, स्थिरता और विकास चाहते हैं, न कि अराजकता और भ्रष्टाचार.
अटूट विश्वास से हुई प्रचंड जीत: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने NDA को मिली भारी जीत को जनता के अपार समर्थन का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास. बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्द उड़ा दिया है. हम NDA के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास की राजनीति को चुनकर देश को रास्ता दिखाया है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
चुनावी मुद्दों पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जंगलराज और कट्टा सरकार को लेकर उनकी चेतावनियों का मजाक उड़ाया गया, लेकिन जनता ने इन बातों को गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव में जब मैं जंगलराज की बात करता था, कट्टा सरकार की बात करता था तो RJD के लोग विरोध नहीं करते थे, लेकिन कांग्रेस को बहुत चुभता था. लेकिन आज मैं फिर कहता हूं कि अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार.
पीएम मोदी ने किया जनता का आभार
प्रधानमंत्री ने इसे विकसित और समृद्ध बिहार के पक्ष में मिला जनादेश बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने रिकॉर्ड मतदान का आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने इस अपील का सम्मान करते हुए इतिहास रच दिया. मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है. समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है. बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश NDA को दिया है. मैं विनम्रता से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं.
MY फार्मूला पर क्या बोले पीएम
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने MY फॉर्मूला पर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कुछ दलों ने वर्षों तक मुस्लिम–यादव तुष्टिकरण की राजनीति की, लेकिन इस बार जनता ने एक नया MY फर्मूला गढ़ा है, महिला और युवा. मोदी ने कहा कि आज बिहार उन राज्यों में है जहां युवाओं की संख्या सबसे अधिक है, और इसमें हर धर्म–जाति के युवा शामिल हैं. उनकी आकांक्षाओं ने पुराने MY फॉर्मूले को ध्वस्त कर दिया है.
बिहार के जीत को बताया लोकतंत्र की जीत
सिर्फ जीत से आगे बढ़कर प्रधानमंत्री ने इसे लोकतंत्र में जनता के विश्वास की जीत करार दिया. उन्होंने कहा कि आज सिर्फ NDA की जीत नहीं हुई है, यह लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की जीत है. उच्च मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग के लिए बड़ी उपलब्धि है और इससे जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है.
पीएम मोदी ने बिहार के पुराने दिनों को किया याद
चुनाव सुरक्षा और मतदान प्रक्रिया में सुधार को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के अतीत की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि यह वही बिहार है जहां कभी माओवादी आतंक हुआ करता था. नक्सल प्रभावित इलाकों में शाम से पहले मतदान कराना पड़ता था, लेकिन इस बार लोगों ने बिना किसी डर के पूरे जोश के साथ मतदान किया. पहले जंगलराज के दौरान मतपेटियों को खुलेआम लूटा जाता था, आज उसी बिहार में रिकॉर्ड मतदान हो रहा है.
Also read: NDA की जीत पर PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, बोले- बिहार में सामाजिक न्याय की हुई जीत
NDA की जीत से आगे बढ़ा बिहार
प्रधानमंत्री के बयान साफ संकेत देते हैं कि बिहार में NDA इस जीत को सुशासन, विकास और स्थिरता की दिशा में आगे बढ़ने के जनादेश के रूप में देख रहा है. NDA नेताओं में उत्साह है और प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि बिहार को तेजी से प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है.

