Bihar Assembly Election 2025: पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में प्राउटिष्ट ब्लॉक, इंडिया (PBI) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा की. पार्टी ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के पूर्व अध्यक्ष और संकायाध्यक्ष प्रो. महेंद्र प्रताप सिंह को कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. एके भास्कर ने कहा कि बिहार गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन और बड़े पैमाने पर पलायन जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है. पीबीआई इन समस्याओं के समाधान के लिए ‘प्रउत’ (प्रगतिशील उपयोग तत्त्व सिद्धांत) पर आधारित नीतियों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह सिद्धांत बिहार में ही महान समाज-आर्थिक चिंतक प्रभात रंजन सरकार द्वारा प्रतिपादित किया गया था.
सभी उम्मीदवारों की घोषणा इस महीने के अंत तक
राष्ट्रीय संयोजक आचार्य संतोषानंद अवधूत ने पार्टी के प्रमुख एजेंडे गिनाए, जिनमें उच्च नैतिक चरित्र वाले नेताओं को राजनीति में लाना, रोजगार को मौलिक अधिकार बनाना, निःशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं, स्थानीय संसाधनों से स्थानीय उद्योग स्थापित कर 100% रोजगार, कृषि को उद्योग का दर्जा देना, बाढ़ का स्थायी समाधान, और शराबबंदी का समर्थन शामिल है.
उम्मीदवार प्रो. महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने एक शिक्षक के रूप में बेरोजगारी की समस्या को करीब से देखा है और ‘प्रउत’ में इसका व्यावहारिक समाधान पाया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पीबीआई के माध्यम से वे वास्तविक बदलाव ला सकेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. तारणी प्रसाद सिंह ने बताया कि अगस्त के अंत तक सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय समिति और प्रदेश समिति के पदाधिकारी सहित कई प्राउटिस्ट कार्यकर्ता उपस्थित थे.

