ePaper

Jyoti Singh Reaction: पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का काराकाट हारने पर आया पहला रिएक्शन, जानिये क्या बोली

15 Nov, 2025 6:00 pm
विज्ञापन
Pawan Singh wife Jyoti Singh reaction after loosing Karakat constituency

ज्योति सिंह

Jyoti Singh Reaction: पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने विधानसभा चुनाव हारने पर बड़ा रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, 25 हजार से ज्यादा काराकाट की जनता ने उन्हें वोट दिया, जिसे वो जनता का आशीर्वाद मानती हैं. काराकाट में निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह 23469 वोट लाकर तीसरे पॉजिशन पर रही.

विज्ञापन

Jyoti Singh Reaction: काराकाट विधानसभा सीट से पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा. लेकिन वे चुनाव हार गई, जिसके बाद उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर काराकाट के लोगों से बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, 25 हजार से ज्यादा बिहार की जनता ने उन्हें वोट दिया, जिसे वो जनता का आशीर्वाद मानती हैं.

काराकाट की जनता ने दिल से स्वीकारा

इसके साथ ही ज्योति सिंह ने यह भी कहा, काराकाट की जनता ने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने जो प्यार और समर्थन दिया, वो मेरे लिये सम्मान के काबिल है. यहां के लोगों ने हमेशा मुझे बेटी की तरह प्यार दिया. चुनाव में 25 हजार से भी ज्यादा वोट मिला, इससे पता चलता है कि काराकाट की जनता ने हमें दिल से स्वीकार किया है.

जनसुराज के प्रत्याशी पर दिया रिएक्शन

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, विधानसभा का चुनाव वह जीतने या फिर हारने के लिये नहीं लड़ रही थी. जनसुराज पर भी इस दौरान ज्योति सिंह ने रिएक्शन दिया. ज्योति सिंह ने कहा, निर्दलीय ही चुनाव लड़ने के बावजूद यहां की जनता ने मुझे जनसुराज के प्रत्याशी से ज्यादा वोट दिया. इसके साथ ही यहां की जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है. वह बेहद खास है.

काराकाट की जनता को कहा धन्यवाद

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्योति सिंह ने काराकाट की जनता को धन्यवाद कहा. इसके साथ ही कहा, यह पूरी प्रक्रिया काराकाट के लोगों से रिश्ते को बेहतर और मजबूत करने का था. साथ ही उन्होंने आगे लगातार काराकाट के लोगों के पक्ष में काम करते रहने की बात कही. इस तरह से ज्योति सिंह ने काराकाट की जनता से बड़ी बात कही.

चुनाव से पहले विवादों में रही ज्योति सिंह

दरअसल, राज्य की सबसे चर्चित सीटों में शामिल काराकाट विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा था. खासकर भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण यह सीट हॉट सीट मानी जा रही थी. इसके साथ ही पवन सिंह को लेकर भी विवादों के कारण ज्योति सिंह चर्चा में रही थी.

Also Read: Ritu Jaiswal Constituency Result: तेजस्वी की प्रत्याशी से आगे निकलीं रितु जायसवाल, हार के बाद क्या बोली?

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें