ePaper

Bihar Election 2025: बिहार की बहनों के लिए मोदी-नीतीश एकजुट, पीएम बोले- भाई को खुशी तब होगी जब बहन खुशहाल हो...

26 Sep, 2025 12:47 pm
विज्ञापन
pm modi | PM Modi spoke to Bihar's Jeevika Didis, launched the Chief Minister's Women Employment Scheme

प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर

Bihar Election 2025: बिहार में पीएम मोदी ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की और 75 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर किए. पीएम ने महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून का राज लौट आया है.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की और 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में ऑनलाइन 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर किए. इस मौके पर पीएम मोदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए योजना के महत्व और राज्य में कानून व्यवस्था पर जोर दिया.

पीएम मोदी का संदेश: पैसा सीधे महिलाओं के खाते में

पीएम मोदी ने कहा, “अगर देश ने जन-धन योजना के तहत 30 करोड़ से ज्यादा माताओं-बहनों के खाते न खुलवाए होते तो क्या आज इतने पैसे हम सीधे आपके खाते में भेज पाते. आज जो पैसे भेजे जा रहे हैं, वो पूरे आपके खाते में जमा होंगे. कोई एक पैसा नहीं मार सकता. पहले योजना का पैसा आप तक पहुंचने से पहले लूट जाता था.” उन्होंने कहा कि बेटियां और महिलाएं आज सुरक्षित हैं और उनके अधिकारों की रक्षा हो रही है.

नीतीश के नेतृत्व में कानून का राज

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून का राज स्थापित है. उन्होंने याद दिलाया कि राजद की सरकार के दौरान अराजकता और नक्सली आतंक महिलाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती था. “आज जब नीतीश जी के नेतृत्व में कानून का राज लौटा है तो सबसे ज्यादा राहत महिलाओं ने महसूस की है. अब बेटियां बेखौफ होकर घर से निकलती हैं.”

बेटियों और महिलाओं की उपलब्धियां

पीएम मोदी ने महिलाओं की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “आज हमारी बेटियां बड़ी संख्या में फोर्स और पुलिस में काम कर रही हैं. लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं.” महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण को लेकर पीएम मोदी ने उनकी प्रशंसा की और कहा कि सरकार लगातार उनके विकास और सुरक्षा के लिए काम कर रही है.

पीएम मोदी जीविका दीदियों को दिए निर्देश

कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने भी अपने अनुभव साझा किए. भोजपुर की रीता देवी की बातें सुनकर पीएम मोदी मुस्कुरा दिए और उनका अभिवादन किया. वहीं, गयाजी की नूरजहां खातून को निर्देश दिए कि वे हफ्ते में 50 दीदियों को इकट्ठा कर योजनाओं और उनके लाभ के बारे में जानकारी दें, ताकि और लोगों को प्रेरणा मिल सके.

Also Read: Bihar Politics: सीएम नीतीश ने लालू पर साधा निशाना, बोले- पिछली सरकार केवल परिवार देखती थी, हम जनता के लिए काम करते हैं

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें