22.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

PM Modi के बिहार दौरे पर मनोज झा का बड़ा बयान, बोले- प्रधानमंत्री का बिहार दौरा ‘खाली पोटली’ के अलावा कुछ नहीं

Manoj Jha Big Statement: राजद सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी के मोतिहारी दौरे को "भावविहीन और भ्रम पैदा करने वाला" बताया. उन्होंने 7200 करोड़ की घोषणाओं को लोकतंत्र का उपहास कहा और आरोप लगाया कि मोदी ने बिहार के विकास पर मिथ्या बातें कीं, जबकि तेजस्वी यादव ने रोजगार और विकास के क्षेत्र में ठोस काम किया है.

Manoj Jha on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 7200 करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को राजद के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने भावविहीन, दर्शनविहीन, भ्रम की स्थिति पैदा करने वाला और खाली पोटली वाला बताया. 

मनोज झा ने क्या कहा ? 

राजद कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 7200 करोड़ की योजना को ‘सौगात’ कहकर लोकतंत्र का उपहास बनाया है. सभी को पता है कि बिहार के गरीब, किसान, मजदूर, डॉक्टर, वकील और व्यापारी की गाढ़ी कमाई के टैक्स से विकास योजनाएं सरकार के माध्यम से चलती हैं, लेकिन इस तरह की शब्दावली बोलकर इन्होंने जिस तरह की बातें की हैं, यह कहीं से उचित नहीं है.

पीएम मोदी पर कसा तंज 

मनोज झा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पटना को पुणे बनाने की बात करने वाले ये बताएं कि पारस अस्पताल में आपने इस तरह की डरावनी छवियां कभी बिहार में देखी हैं क्या? आज अपराधी बिहार में बेखौफ हैं और अपराधियों के खौफ के कारण लोग डरावनी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किस मुंह से ‘जंगलराज’ की बात करेंगे जबकि बिहार में ‘महाजंगलराज’ जैसी स्थिति दिख रही है. बिहार में दिल्ली दरबार से सरकार चल रही है.

Also read: जब जीतते हो तो आयोग ठीक, हारते हो तो EVM खराब…केसी त्यागी ने महागठबंधन पर लगाए आरोप 

प्रधानमंत्री ने मिथ्या की बातें की: मनोज झा 

उन्होंने आगे कहा कि 11 वर्ष पहले मोतिहारी में पीएम नरेंद्र मोदी ने ही कहा था कि मोतिहारी चीनी मिल चालू करवाकर उसी चीनी की चाय पीयेंगे, लेकिन आज तक मोतिहारी के लोग इंतजार ही कर रहे हैं. राजद नेता ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ने नौकरी, रोजगार, विकास और बिहार में महिलाओं तथा गरीबों के लिए जो लकीर खींच दी है, उसके पीछे-पीछे चलने को डबल इंजन सरकार मजबूर है. 17 महीने में तेजस्वी यादव ने 5.50 लाख नौकरी दी और 3.50 लाख प्रक्रियाधीन छोड़कर आये. प्रधानमंत्री आपने कहीं न कहीं तथ्यों से अलग हटकर जो मिथ्या बातें कीं, वह उचित नहीं हैं. आपको ईमानदारी से ये बताना चाहिए था कि औद्योगिक क्षेत्र और पूंजी निवेश के मामले में गुजरात के लिए सब कुछ करते हैं, लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel