Tej Pratap Yadav: राजद और परिवार से निकाले जाने के बाद लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपनी पार्टी बनाई और महुआ से चुनावी मैदान में हैं. राजद के मुकेश रौशन से उनका मुकाबला है. राजद प्रत्याशी के समर्थन में तेजस्वी यादव प्रचार करने भी आये थे. इसके बाद तेज प्रताप भी राघोपुर गए और जेजेडी उम्मीदवार के पक्ष में एक रैली को संबोधित किया. तेजस्वी यादव इस बार फिर राघोपुर से चुनावी मैदान में हैं. इसी बीच तेज प्रताप यादव ने बताया है कि वो रिजल्ट आने के बाद किसके साथ जायेंगे.
जो मुद्दे की बात करेगा उसके साथ जाऊंगा- तेज
तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 14 नवंबर को बदलाव होगा, संपूर्ण बदलाव होगा. जो पलायन रोकेगा, रोजगार देगा और मुद्दे की बात करेगा, उसी का साथ दूंगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या NDA के साथ जायेंगे तो उन्होंने कहा कि जो भी हो, जिसके पास बहुमत होगा, जो अच्छा काम करेगा, मैं उसी का साथ दूंगा.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
किया जीतने का दावा
जेजेडी के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव जीतने का दावा किया है. तेज प्रताप यादव ने कहा, “यह बहुत कड़ा मुकाबला था और जनता ने हमें अपना आशीर्वाद दिया है. नतीजे 14 नवंबर को आपको स्पष्ट रूप से दिखेंगे. मैंने लगभग सभी बूथों का दौरा किया है, महुआ सीट से हम जीत रहे हैं. हमारे जो भी विरोधी थे, वे परेशान दिख रहे थे. उन्होंने चुनाव में बाधा डालने का भी प्रयास किया था, लेकिन उससे उन लोगों को कोई फायदा नहीं पहुंचा और जनता खुलकर हमारे साथ खड़ी रही. हमारे संगठन का भी सभी लोगों ने साथ दिया है.”
तेज प्रताप यादव ने कहा, “सभी ने अपनी पसंद के अनुसार वोट डाला है. कुल मिलाकर, महुआ में प्रदर्शन अच्छा रहा है और महुआ की जनता जिस नतीजे का इंतजार कर रही है, हम जीतकर आएंगे तो वह सभी काम करेंगे जो जनता से वादा किया है. जैसा कि मैंने पहले बताया था, चुनाव प्रचार के दौरान मैंने जगह-जगह घूमकर जनसभाओं को संबोधित किया, अपीलें और वादे किए. मैंने एक इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने का वादा किया, क्योंकि मेडिकल कॉलेज पहले से ही चालू है.”
इसे भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर में फंसे तो सीधा पीएम मोदी को किया फोन, चिराग पासवान ने सुनाई तकलीफ, बोले- एक घंटे से कर रहा इंतजार

