Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा के चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. आदर्श आचार संहिता लग चुकी है. पार्टियों का प्रचार थम चुका है. ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने फार्म में नजर आ रहे हैं. दरअसल, लालू अपने ऐसे ही तेवर के लिए जाने जाते हैं.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने लिखा है “6 और 11” NDA “नौ दो ग्यारह! दरअसल, लालू प्रसाद यादव अपने ऐसे ही खेल के लिए जाने जाते हैं. जब आचार संहिता लग चुकी है. तब लालू प्रसाद यादव का असली खेल शुरू होता है.
चुनाव तारीखों के जरिए लालू यादव का संदेश
उन्होंने अपने इस 6 और 11 एनडीए नौ दो ग्यारह के पोस्ट से अपने कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश दे दिया है. चुनाव आयोग ने 6 और 11 को दो चरणों में मतदान की तारीख तय की है. वहीं लालू प्रसाद यादव ने इसे “नौ दो ग्यारह” के कहावत से जोड़कर अपना संदेश कार्यकर्ताओं तक पहुंचा दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी चिर-परिचित तंज भरी शैली में लिखा है कि- “छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह!”. इस पोस्ट में साफ झलक रहा है कि इस चुनाव में लालू बहुत कान्फिडेंट हैं.
लालू के व्यंग्य से सियासी गलियारों में गर्माहट
लालू यादव के इस पोस्ट ने बिहार के सियासी गलियारों में गर्माहट ला दी है. इस व्यंग्य के जरिए उन्होंने सीधे NDA के तरफ इशारा किया है. जिसका मायने साफ नजर आ रहा है कि 6 और 11 नवंबर के मतदान के बाद एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का सफाया तय है. बिहार की सियासत में लालू यादव हमेशा अपनी चुटीली और व्यंग्यात्मक भाषा के लिए जाने जाते हैं. उनके “नौ दो ग्यारह” वाले इस बयान ने एक बार फिर चुनावी जंग को शब्दों के तीरों से तेज बना दिया है.

