16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: कटोरिया के गांवों में बिजली भी बनेगा मुद्दा, चौपाल में बोली जनता- बिचौलियों से हैं तबाह

Prabhat Khabar Election Express: प्रभात खबर इलेक्सन एक्सप्रेस की टीम बांका के कटोरिया विधानसभा पहुंची. जहां चौराहों पर चर्चा किया गया और चौपाल का आयोजन हुआ. विधायक से जनता ने सीधे सवाल किए.

Prabhat Khabar Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम चुनावी नब्ज टटोलने बुधवार को बांका जिले के कटोरिया विधानसभा पहुंची. प्रभात खबर की टीम ने झारखंड सीमा से सटे इस विधानसभा क्षेत्र के करझौसा चौक, बहदिया चौक, राधानगर बाजार, कटोरिया चौक, इनावरण के चौराहे पर जनता से चर्चा की. इस दौरान आम जनता ने क्षेत्र की समस्याओं का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी अपने विचार बेबाकी से रखे. इसके बाद कटोरिया हाई स्कूल के ऐतिहासिक मैदान में चौपाल का आयोजन किया गया.

मौजूदा विधायक ने योजनाओं के बारे में बताया

मौजूदा विधायक डॉ. निक्की हेम्ब्रम ने आगामी विकास योजनाओं के बारे में बताया कि निकट भविष्य में उनके क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़िया में सीटीएस व बांका जेल की स्थापना की जायेगी. यह क्षेत्र विकास के किरण से अछूता नहीं होगा. मार्केट, बिजली, पानी सड़क आदि में विस्तार होगा. साथ ही उन्होंने विधायक निधि से किये गये कार्य और एनडीए सरकार की विकास योजनाओं को गिनाया.

ALSO READ: Election Express: दरौली में डिग्री कॉलेज समेत ये मुद्दे रहेंगे हावी, चौपाल में विधायक ने अपने कामों का दिया हिसाब…

06Ban 2 06082025 38 C381Bha1002104621
कटोरिया में चौपाल

छाया रहा प्रखंड-अंचल में बिचौलिया तंत्र का मुद्दा

विपक्ष व जनता की ओर से अतिक्रमण, ब्लॉक व अंचल कार्यालय में रिश्वतखोरी जैसे गंभीर मुद्दे उठाये गये. कहा कि सरकारी कार्यालय में बिचौलिया तंत्र हावी है. चौपाल में सड़क से वंचित गांव का भी मुद्दा उठा. कहा कि दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां सड़क तक नहीं है. जनता ने सत्तापक्ष को घेरते हुए कहा कि सरकार भले ही 125 यूनिट बिजली फ्री की है, पावर कट समस्या बढ़ गयी है. क्षेत्र में दर्जनों ऐसे गांव हैं, जहां बिजली आजादी के बाद से अबतक नहीं पहुंची है. लोगों ने सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की दयनीय व्यवस्था पर भी सवाल किये.

चौपाल में ये रहे मौजूद…

चौपाल में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी व आम जनता ने शिरकत की. जनता के सवालों का जवाब देने और अपने विचार रखने के लिए भाजपा विधायक डॉ. निक्की हेम्ब्रम, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मीर अख्तर अली, जनसुराज नेता सह भावी विस प्रत्याशी अधिक लाल मरांडी के साथ झारखंड पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त मुख्य कार्यपालक अभियंता रासबिहारी सिंह व कटोरिया से सांसद प्रतिनिधि दिनेश कुमार यादव ने हिस्सा लिया. चौपाल में जनता के साथ विपक्ष ने क्षेत्र की समस्या गिनायी, वहीं, सत्तापक्ष ने जनता के सवालों के जवाब देते हुए विकास पर फोकस किया.

कटोरिया विधानसभा के प्रमुख मुद्दे

  • अंचल और ब्लाॅक स्तर पर व्यापक धांधली हो रही है. यहां बिचौलिया तंत्र हावी है. एक भी कार्य बगैर रिश्वत दिये नहीं होता है. इस व्यवस्था में शुचिता लाने के साथ दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है.
  • कटोरिया बाजार और आसपास अतिक्रमण की जटिल समस्या है. श्रावणी मेला के दौरान जिला प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमण हट जाता है, लेकिन जैसे ही सावन का महीना समाप्त होता है अतिक्रमण सड़क पर शुरू हो जाता है. इसपर स्थायी रोक लगाने की आवश्यकता है.
  • कटोरिया से श्मशान घाट जाने के लिए रास्ता नहीं है और न ही समुचित लाइटिंग की व्यवस्था है. तत्काल इस समस्या का निदान की आवश्यकता है.
  • कटोरिया से किऊल स्टेशन तक लोकल ट्रेन चलाने की आवश्यकता है. इसके लिए यहां के जनप्रतिनिधियों को बिहार सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने के लिए पहल करनी चाहिए.
  • कटोरिया से टुघरो समेत दर्जनों गांवों जाने के लिए सड़क नहीं है. हर बसावट व मुख्य क्षेत्रों को जल्द से जल्द अच्छी सड़क से जोड़ने की आवश्यकता है.
  • कटोरिया क्षेत्र के दर्जनों गांवों में आज भी बिजली नहीं पहुंची है. इसपर तत्काल निर्णय लेने की जरूरत है
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel