16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: दरौली में डिग्री कॉलेज समेत ये मुद्दे रहेंगे हावी, चौपाल में विधायक ने अपने कामों का दिया हिसाब…

Prabhat Khabar Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम सीवान पहुंची. जहां दरौली में चौराहे पर चर्चा और चौपाल का आयोजन हुआ. इस दौरान जनता ने अपने सवाल नेताओं से पूछे. जनप्रतिनिधियों ने उन सवालों के जवाब दिए.

Prabhat Khabar Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस बुधवार को सीवान के दरौली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा.इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों व कस्बों में लोगों से सीधा संवाद करके उनकी समस्याएं जानी.साथ ही क्षेत्रीय विधायक द्वारा कराये गये कार्यों का लोगों की जुबानी आकलन किया.चौक-चौराहों पर चर्चा के दौरान लोगों ने भी खुलकर अपनी बातें रखी. इस दौरान दोन समेत अन्य बाजार में जल जमाव के साथ ही बिजली संकट और सिचाई के सरकारी इंतजाम बदहाल होने की बात कहीं.इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने चौपाल का आयोजन भी किया.

दरौली में थाना मोड़ पर चौपाल लगा

इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने दरौली स्थित थाना मोड़ पर चौपाल का आयोजन किया. जिसमें लोगों ने स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा क्षेत्र में जुड़े कई सवाल उठाये. जिसका विधायक के अलावा अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने भी जवाब दिया.चौपाल में विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने नागरिक समस्याओं से जुड़े कई सवालों की झड़ी लगा दी.

ALSO READ: Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल

Screenshot 2025 08 06 200856
दरौली विधानसभा में चौपाल

डिग्री कॉलेज की उठ रही मांग पर बोले विधायक

दरौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में आयोजित चौक पर चर्चा से लेकर चौपाल तक नागरिक समस्या से जुड़ी सवाल सामने आये.लोगों के सवालों के जवाब में विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि लंबे समय से लोगों की डिग्री कॉलेज की उठ रही मांग की स्वीकृति मिल गयी है.अब एनओसी की प्रक्रिया लंबित है.विधानसभा क्षेत्र में इंटर कॉलेज के रूप में दस कॉलेज स्वीकृत हुए है.

Screenshot 2025 08 06 200838
दरौली विधानसभा में चौपाल

चौपाल में चर्चा के दौरान ये मुद्दे उठे

चौपाल में चर्चा के दौरान लोगों ने शवदाह गृह निर्माण, दरौली-खरीद पुल का निर्माण,पंच मंदिरा घाट के जीर्णोंद्वार समेत बांस के सहारे मेल्हनी गांव में बिजली आपूर्ति जैसे सवाल उठाए. भाजपा के तरफ से लोगों के सवालों का जवाब देते हुए मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले बीस वर्षों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत समाज के सभी हिस्से में विकास कार्य हुये है.जिसके बदौलत लोग भी पिछले बीस साल के पूर्व के एवं बाद के मौजूदा कार्यकाल के अंतर महसूस कर रहे है.

Whatsapp Image 2025 08 06 At 8.11.00 Pm
दरौली विधानसभा में चौपाल

जदयू की ओर से प्रवक्ता बोले…

जदयू के तरफ से पार्टी प्रवक्ता त्रिभुवन मिश्रा ने कहा कि रोजगार से लेकर स्वास्थ्य सेवा में विस्तार व कानून व्यवस्था की स्थापना करने काम नीतीश कुमार ने किया है.विकास कार्यों के बदौलत ही एनडीए एक बार विधानसभा चुनाव में जाने को तैयार है.नीतीश कुमार के अगुआई में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनेगी.

सामाजिक कार्यकर्ता ने जनप्रतिनिधियों से किए सवाल

सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र पांडेय ने कार्यक्रम की सार्थकता को लोगों की सही सवाल व प्रतिनिधि के जवाब में ही है.इससे क्षेत्र का रचनात्मक विकास हो सकेंगा.उन्होंने क्षेत्रीय विधायक से लेकर एनडीए के प्रतिनिधियों से शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर और कार्य करने की अपील किया.उन्होंने सिचाई की समस्या जैसे मसले को लेकर भी सवाल नेताओं से किया.साथ ही कहा कि युवाओं को यहीं पर रोजगार मिलें. इसके लिये भी कार्य करने की जरूरत है और अधिक से अधिक उद्योग लगाने की जरूरत है.

विधायक ने लेखा-जोखा सामने रखा

भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अपने अब तक के कार्यकाल में शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सिचाई ,सड़क व नाली निर्माण समेत लोगों की समस्याओं का निदान का भरपूर प्रयास किया है.जिसके बदौलत डिग्री कॉलेज की स्वीकृति मिल चुकी है.क्षेत्र में डेढ़ सौ सड़कों का निर्माण की स्वीकृति मिली है. जिसमें अधिकांश का निर्माण पूरा हो चुका है. कुछ का निर्माण प्रक्रिया में है. सड़कों के निर्माण में गुणवक्ता को लेकर हमने हमेशा आवाज उठायी है.गुठनी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में सुधार को लेकर जमीन चिन्हित करने का कार्य चल रहा है. दरौली-खरीद पुल निर्माण की ठप हो चुकी प्रक्रिया को हमने 2018 में शुरू कराया.एप्रोच मार्ग के निर्माण के लिये भूमी अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है.अधूरे पुल निर्माण का कार्य अब केंद्र व यूपी सरकार के जिम्मे है.

दरौली विधानसभा क्षेत्र के पांच मुद्दे

  • धान की पटवन लिए किसानों को पानी नहीं मिल रहा है, सरकारी ट्यूबल खराब पड़े हैं, जिससे खेती पर असर पड़ रहा है.
  • प्रखंड और अंचल में बिना घूस के कोई काम नहीं होता है, गरीबों को बार-बार कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ता है, अधिकारी नहीं सुनते हैं
  • गांवों में नल जल तो लगा है लेकिन पीने लायक पानी नहीं आ रहा है, अधिकतर नल जल खराब है, लोग अब भी हैंडपंप से पानी भरने को मजबूर हैं.
  • मैरीटार और गुठनी मुख्य मार्ग चार सालों से जर्जर हालत में है. आज तक उसका निर्माण नहीं हुआ है. जिसके चलते कई ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए उनको सड़क निर्माण होने का इंतजार है.
  • दरौली में आजादी के बाद आज तक सब्जी मंडी का निर्माण नहीं होने से किसानों को दुकानदारों को काफी असुविधा होती है. जबकि सब्जी विक्रेता सड़क किनारे सब्जी रखकर बेचने को मजबूर होता है. जिससे जाम की स्थिति उत्पन हो जाती है.
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel