Prabhat Khabar Chatbot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रभात खबर ने एक अनोखी पहल की है. शनिवार को राजधानी पटना के मौर्या होटल में आयोजित प्रभात खबर कॉनक्लेव के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश का पहला चुनावी न्यूज चैटबॉट ‘इलेक्शन गुरु जी’ लॉन्च किया. यह चैटबॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित है और बिहार चुनाव से जुड़ी हर अहम जानकारी पाठकों तक तेजी से पहुंचाने का काम करेगा.
चैटबॉट से तुरंत मिलेगा सवालों का जवाब
‘इलेक्शन गुरु जी’ चैटबॉट की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह से इंटरैक्टिव है. यूजर सीधे अपने सवाल पूछ सकते हैं और उन्हें त्वरित व सटीक जवाब मिलेगा. इस चैटबॉट के माध्यम से पाठकों को उम्मीदवारों की प्रोफाइल, सीटों की स्थिति, पिछले चुनावों के नतीजे, मतदान प्रतिशत और चुनावी मुद्दों से जुड़ी विस्तृत जानकारियां आसानी से मिलेंगी.
जेपी नड्डा ने इस पहल की सराहना की
लॉन्चिंग के मौके पर जेपी नड्डा ने प्रभात खबर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि तकनीक का यह प्रयोग लोकतंत्र को और मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीक जानकारी मतदाताओं के लिए बेहद जरूरी है, और यह चैटबॉट उसी दिशा में एक बड़ा कदम है.
एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी सभी जानकारियां
प्रभात खबर के इस इनोवेटिव प्रयास को बिहार चुनाव के संदर्भ में एक अहम पहल माना जा रहा है. लोगों ने कि इससे पाठकों और मतदाताओं को चुनाव से जुड़ी सही और विश्वसनीय जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध होगी, जो उन्हें सूझबूझ के साथ मतदान का निर्णय लेने में मदद करेगी.
Also Read: प्रभात खबर संवाद में तेजस्वी का हमला! बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त, सरकार पर जमकर साधा निशाना

