21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘भाजपा डरा-धमकाकर नामांकन रोक रही है’, जन सुराज ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप

Bihar Election 2025: जन सुराज पार्टी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. पार्टी का कहना है कि भाजपा नेता उनके उम्मीदवारों को डरा-धमकाकर और प्रलोभन देकर विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने से रोक रहे हैं, जो लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नई राजनीतिक पार्टी जन सुराज ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ चुनाव आयोग में एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई है. जनसुराज का दावा है कि भाजपा नेता उनके प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए दबाव डाल रहे हैं, जो सीधे तौर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन है.

चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे जन सुराज के प्रतिनिधिमंडल

बुधवार को जनसुराज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलने के लिए पटना में चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव अधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर पूरी स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने आयोग से मांग की है कि वह इस तरह के गैर-कानूनी हस्तक्षेप पर तत्काल रोक लगाए.

प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को दी जानकारी

मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात के बाद, प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने ज्ञापन में दी गई मुख्य बातों को साझा किया. मनोज भारती ने बताया कि BJP, जन सुराज के मजबूत उम्मीदवारों को निशाना बना रही है.

दानापुर, गोपालगंज और ब्रह्मपुर का दिया गया उदाहरण

मनोज भारती ने बताया कि दानापुर सीट से जन सुराज के उम्मीदवार अखिलेश कुमार सिंह नामांकन दाखिल करने के लिए निकले, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. बाद में उनकी तस्वीरें केंद्रीय मंत्रियों के साथ सामने आईं. मनोज भारती ने आरोप लगाया कि अखिलेश सिंह को डराया-धमकाया गया और प्रलोभन देकर नामांकन दाखिल करने से रोका गया.

इसके अलावा, भारती ने बताया कि गोपालगंज और ब्रह्मपुर सीटों पर भी उनके उम्मीदवारों ने नामांकन तो कर दिया था, लेकिन बाद में BJP के नेताओं ने उन पर इतना दबाव बनाया कि उन्हें मजबूरन अपना नामांकन वापस लेना पड़ा.

‘जनता का भरोसा कायम रहे’- मनोज भारती

जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वह आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले इन कृत्यों पर तुरंत कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का यह दायित्व है कि वह एक ऐसा माहौल सुनिश्चित करे, जहां चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष हो, ताकि लोकतंत्र और चुनाव आयोग में जनता का विश्वास और भरोसा बना रहे. जन सुराज पार्टी ने निष्पक्ष चुनाव के लिए हस्तक्षेप की मांग की है.

Also Read: बीच चुनाव स्टार प्रचारक ने लालू-तेजस्वी को दिया झटका, RJD को छोड़ BJP का थामा दामन

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel