Bihar Elections 2025: अक्टूबर-नवंबर के महिने में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी जीत निश्चित करने के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी के तहत गुरुवार को बीजेपी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार बीजेपी का चुनाव प्रभारी बनाया है. प्रधान के साथ ही पार्टी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर पाटिल और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी बनाया है.

BJP ने दी जानकारी
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के साइन किए हुए पत्र के जरिए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की घोषणा की गई. पत्र में कहा गया, ”भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनवा के लिए धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी, सीआर पाटिल और केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी नियुक्त किया है. यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.” बता दें कि 2020 के चुनाव में वर्तमान में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को प्रभारी बनाया गया था.
243 सदस्यों वाली वर्तमान बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 131 विधायक हैं, जिनमें भाजपा के 80 विधायक, जदयू के 45 विधायक, हम (एस) के 4 विधायक और 2 निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन शामिल है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अमित शाह के दौरे से पहले हुआ नाम का ऐलान
बिहार के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के नाम का ऐलान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शुक्रवार को होने वाले दौरे से पहले किया गया है. बीजेपी इस चुनाव को लेकर किस कदर गंभीर है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी नेतृत्व लगातार बिहार के दौरे पर है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी तीनों ही बड़ें नेताओं ने 13 से 18 सितंबर के बीच बिहार का दौरा किया था.

