Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने अपने नेताओं की बैठक बुलाई. बैठक में तय किया गया कि पार्टी महागठबंधन को मजबूत करेगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को हराने की पूरी कोशिश करेगी. महासचिव डी. राजा ने कहा कि राज्य के विकास और जनता के हित के मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा.
कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी CPI (Mahagathbandhan Seat Sharing)
बैठक में यह तय किया गया कि भाकपा(CPI) 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उम्मीदवारों की सूची महागठबंधन के संयोजक तेजस्वी यादव को भेज दी गई है. डी. राजा ने कहा कि पार्टी को उम्मीद है कि उन्हें सभी जगह सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. डी. राजा ने कहा कि CPI पूरी ताकत से महागठबंधन को मजबूत करेगी और बिहार में बदलाव लाएगी. पार्टी जनता के मुद्दों पर ध्यान देगी और चुनाव में पूरी सक्रियता दिखाएगी.
बिहार में क्या है जनता के अहम मुद्दे
डी. राजा ने बताया कि महागठबंधन शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई, जमीन सुधार और पलायन जैसे बड़े मुद्दों को मुख्य मुद्दा बनाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पिछले 20 साल से खराब शासन और भ्रष्टाचार झेल रही है, इसलिए इस चुनाव में बदलाव लाना जरूरी है.
Also Read: बिहार चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका, दो बार एमपी रहे संतोष कुशवाहा RJD में शामिल
मोदी सरकार को घेरा
डी. राजा ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उनका कहना था कि मोदी सरकार की नीतियों से महंगाई बढ़ी और युवाओं के लिए काम के अवसर कम हुए. बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण आम लोग परेशान हैं.

