बिहार: 3 दिनों की मैराथन बैठक के बाद अब भारतीय जनता पार्टी लगभग उस नतीजे पर पहुंच गई है जिसके लिए मंथन जारी था. हम बात कर रहे हैं बीजेपी की उस मैराथन बैठक की जो दिल्ली से लेकर पटना तल चली. इस बैठक के बाद अब सीटों के बंटवारे और प्रत्याशियों के नामों का एलान होना है.
दिलीप जायसवाल ने राज से हटाया पर्दा
बुधवार देर शाम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने उस राज से पर्दा हटाया जिस राज को जानने के लिए मीडिया का जमावड़ा बीजेपी दफ्तर पर लगा रहा. उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा में जिन सीटों पर जीत दर्ज की थी उन पर नाम तय कर लिए गए है. इसके अलावा उन सीटों पर भी प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है जहां पार्टी पिछले चुनाव में हार गई थी.
प्रत्याशियों के नामों की सूची तैयार: दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल ने बताया कि इन नामों की पूरी सूची तैयार कर ली गई है और यह दिल्ली भेजी जाएगी. इसके बाद शीर्ष नेतृत्व प्रत्याशियों के नाम का एलान करेगा. यानी अब प्रत्याशियों के नाम लिफाफे में बंद हो गए हैं जिनकी घोषणा होनी बाकी है. हालांकि बिहार की राजनीति को प्रत्याशियों के नाम की घोषणा का इंतजार है. अब देखने वाली बात होगी कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व प्रत्याशियों के नाम का एलान कब करता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यहां से होगा नामों का एलान
बैठक की जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “तीन दिनों की बैठक में हमने वह काम काफी आसान तरीके से पूरा कर लिया है. शीर्ष नेृत्तव ने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी थी. अब हम उस पैनल के नामों को लेकर दिल्ली जा रहे हैं और वहीं से नामों का एलान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार BJP चुनाव समिति की 4 घंटे चली बैठक, 110 संभावित उम्मीदवारों के नामों पर लगी मुहर

