Bihar Politics: समस्तीपुर के उजियापुर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक आलोक मेहता को अपनी ही विधानसभा के लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. जानकारी के मुताबिक राजद विधायक शुक्रवार को उजियारपुर के रायपुर पंचायत के आईटीआई महादलित टोला में गए थे. विधायक जी को देखते ही कुछ लोग भड़क गए. लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ा.
चुनाव को ध्यान में रखकर लोगों से मिलने पहुंचे थे मेहता
बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान अक्टूबर के पहले हफ्ते में हो सकता है. ऐसे में नेता अभी से अपने क्षेत्र में लोगों से मिल जुल कर अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं. इसी के तहत मेहता अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने के लिए पहुंचे थे. जहां खुद को राजद वोटर बताने वाले कुछ लोगों ने विधायक से कहा कि आप लालटेन के नाम पर कलंक हैं. सब बेकार कर दिया. कुछ नहीं किए. पांच सालों में कभी पूछने नहीं आए. अब चुनाव करीब तो समय मिला है. यह सुनकर आलोक मेहता असहज हो गए. इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे युवक से कैमरा बंद करने की भी बात कही. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पांच सालों तक दिखाई नहीं पड़े: स्थानीय
वहीं के कुछ युवक इसका वीडियो बनाने लगे तो मेहता मना करने लगे. हालांकि यह भी मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. एक शख्स ने गुस्से में उनसे वापस चले जाने को कहा. बोला कि जब दिक्कत होती है तो पूछने नहीं आते हैं. पांच सालों तक दिखाई नहीं पड़े. अब आए हैं जब वोट का समय आ गया है. विधायक लोगों का विरोध झेल नहीं पाए और वहां से लौट गए. इस दौरान वे लोगों के आगे हाथ जोड़ते भी नजर आए.
इसे भी पढ़ें: “मैं पूरी जिंदगी जनसुराज की गुलामी करूंगा बस वो…”, मंत्री अशोक चौधरी की PK को चुनौती

