19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: तेजस्‍वी को चुनौती! तेजप्रताप बोले, ‘जिसको जलना है जले, हमको आगे बढ़ना है, जनता के बीच जाना है’

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे यानी तेजप्रताप यादव ने आज अपनी मंशा बिल्‍कुल साफ कर दी है.तेजप्रताप ने इस बयान से अपनी आगे की रणनीति साफ कर दी है. साथ ही यह भी जा‍हिर कर दिया है अब वो अपनी पार्टी में किसी का हस्‍तक्षेप या रोक टोक बर्दाश्‍त नहीं करेंगे.

Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे यानी तेजप्रताप यादव ने आज अपनी मंशा बिल्‍कुल साफ कर दी है. उन्‍होंने राजद और अपने पिता लालू प्रसाद की पार्टी के खिलाफ जाने का मन बना लिया है. दरअसल, ये बात हम इसलिए कह रहे हैं कि आज उन्‍होंने यह बात सीधे-सीधे कह डाली है. ये भी कह दिया कि ‘हमको आगे बढ़ना है.’

तेजप्रताप ने साफ कर दी अपनी रणनीति

तेजप्रताप ने इस बयान से अपनी आगे की रणनीति साफ कर दी है. उन्‍होंने सीधे सीधे अपने छोटे भाई तेजस्‍वी यादव को ही चुनौती दे डाली है. और यह भी कह दिया है कि ‘जिसे जलना है जले’. ऐसे में उन्‍होंने जा‍हिर कर दिया है अब वो अपनी पार्टी में किसी का हस्‍तक्षेप या रोक-टोक बर्दाश्‍त नहीं करेंगे. पत्रकारों से बातचीत में उन्‍होंने कहा, ‘जिसको जलना है जले हमको आगे बढ़ना है और जनता के बीच जाना है’. उनके इस बयान को काफी गंभीर माना जा रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब तेजप्रताप यादव और भी ज्‍यादा आक्रामक होकर उभरेंगे.

2020 में क्‍यों बनाई पार्टी कर दिया साफ

आज विजयादशमी के मौके पर तेजप्रताप यादव अपने आवास से निकलते वक्त पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कई चीजें साफ कर दीं. उन्‍होंने कहा— “मैंने 2020 में पार्टी बनाई थी, क्‍यों बनाई थी ये आप सबको पता है.’ उन्‍होंने सवालिया लहजे में पत्रकारों से ही सवाल पूछ लिया, कहा- ‘आपको पता नहीं उस समय क्या हुआ था?’

ये हुआ था 2020 में

पाठकों को याद दिला दें कि, 2019-2020 के दाैरान तेजप्रताप परिवार के भीतर ही पारिवारिक राजनीत का शिकार हो रहे थे. पार्टी में उनकी पकड़ लगातार कमजोर हो रही थी और उन्हें राजद के महत्वपूर्ण निर्णयों से दूर रखा जा रहा था. जिसे लेकर वो नाराज थे, इसी नाराजगी में उन्‍होंने अपनी अलग पार्टी बनाई. तब वो माता-पिता यानी लालू राबड़ी को अपनी बात मनवाना चाहते थे। लेकिन अब वो सीधे सीधे बगावत का बिगुल फूंकते नजर आ रहे हैं.

अलग राजनीति के लिए पूरी तरह तैयार तेजप्रताप

माना जा रहा है तेजप्रताप यादव अब अपनी नई लकीर खींचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जिसके लिए उन्‍होंने तैयारी भी कर ली है. अब तेजप्रताप यादव अपनी पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ के संस्थापक हैं. हसनपुर से विधायक हैं. आज वो महुआ विधानसभा क्षेत्र जा रहे थे, जहां से उन्होंने 2015 में चुनाव जीता था. हाल ही में उनकी पार्टी के पोस्टर से माता-पिता—लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की तस्वीर हटाई गई है. इस कदम के बाद से ही कयास तेज हो गए थे कि तेजप्रताप अब लालू परिवार की मुख्य धारा से अलग रास्ता चुन रहे हैं.

Keshav Suman Singh
Keshav Suman Singh
बिहार-झारखंड और दिल्ली के जाने-पहचाने पत्रकारों में से एक हैं। तीनों विधाओं (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब) में शानदार काम का करीब डेढ़ दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वर्तमान में प्रभात खबर.कॉम में बतौर डिजिटल हेड बिहार की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले केशव नवभारतटाइम्‍स.कॉम बतौर असिसटेंट न्‍यूज एडिटर (बिहार/झारखंड), रिपब्लिक टीवी में बिहार-झारखंड बतौर हिंदी ब्यूरो पटना रहे। केशव पॉलिटिकल के अलावा बाढ़, दंगे, लाठीचार्ज और कठिन परिस्थितियों में शानदार टीवी प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। जनसत्ता और दैनिक जागरण दिल्ली में कई पेज के इंचार्ज की भूमिका निभाई। झारखंड में आदिवासी और पर्यावरण रिपोर्टिंग से पहचान बनाई। केशव ने करियर की शुरुआत NDTV पटना से की थी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel