ePaper

Bihar Politics: तेजस्वी यादव पार्टी के विधायकों संग करेंगे बैठक, हारे हुए उम्मीदवारों को भी बुलाया, जानिये क्या है मामला

16 Nov, 2025 2:08 pm
विज्ञापन
Bihar Politics Tejashwi Yadav meeting with party MLA including defeated candidates

तेजस्वी यादव

Bihar Politics: बिहार चुनाव में महागठबंधन के हारने के बाद उथल-पुथल मच गई है. इस बीच तेजस्वी यादव ने सोमवार को पार्टी के विधायकों की बैठक बुला ली है. इस बैठक में हारे हुए उम्मीदवारों को भी बुलाया गया है. जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई है.

विज्ञापन

Bihar Politics: बिहार चुनाव के बाद सियासत में हलचल तेज हो गई है. एक तरफ एनडीए के जीतने पर नई सरकार के गठन की तैयारी है. जबकि दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों की बैठक बुला ली है. यह बैठक 17 नवंबर यानी सोमवार को होगी. इस बैठक में तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के हारे हुए उम्मीदवारों को भी बुला लिया है. दरअसल, अब आरजेडी में चुनाव परिणाम को लेकर मंथन शुरू होने वाला है.

तेजस्वी सरकारी आवास पर करेंगे बैठक

जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक अपने सरकारी आवास पर करेंगे. दोपहर करीब 2 बजे यह बैठक होगी, लेकिन इससे पहले कयासों का सिलसिला तेज हो गया है. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान विधानसभा रिजल्ट के अलावा संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भी तमाम विधायकों के साथ बातचीत की जायेगी. चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद अब धीरे-धीरे सियासी हलचल तेज हो गई है.

विपक्ष की 12 सुरक्षित सीटों पर एनडीए का कब्जा

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने सुरक्षित सीटों पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 87.5 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की है. इस रणनीतिक सफलता ने न केवल महागठबंधन के समीकरणों को ध्वस्त किया, बल्कि 2020 के विधानसभा चुनाव में विपक्ष को मिली 12 सुरक्षित सीटों पर भी कब्जा कर लिया.

वोट शेयर में RJD सबसे बड़ी पार्टी

मालूम हो, राजद ने इस बार 143 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. राजद को कुल 23% वोट हासिल हुए हैं. वोट शेयर के हिसाब से राजद सभी पार्टियों से आगे है. ये आंकड़ा दूसरी पार्टियों से इस कारण अधिक है कि राजद ने अन्य प्रमुख दलों की तुलना में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2020 में राजद को 23.11% वोट मिले थे. बीते चुनाव की अपेक्षा इस साल राजद को लगभग 0.11 फीसदी कम वोट मिले हैं. वोट प्रतिशत 0.11 फीसदी कम होने के कारण उसकी सीटें 75 से घटकर 25 हो गयी है. इस चुनाव में राजद को कुल 11546055 वोट मिले.

Also Read: Rohini Acharya Tweet: लालू की बेटी रोहिणी का फिर छलका दर्द, बोली-एक बेटी को गंदी गालियां दी, मेरा मायका छुड़वाया

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें