11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics : बीजेपी के साथ जाएंगे तेजप्रताप! रवि किशन से मुलाकात में किया इशारा, बोले- हम दोनों टीका लगाते हैं

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है और अब दूसरे चरण के लिए सियासत गर्म है. इसी बीच शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने बिहार की राजनीति में नई सुगबुगाहट और नए राजनीतिक समीकरण को जन्‍म दे दिया है.

Bihar Politics : पटना एयरपोर्ट पर तेज प्रताप यादव और भाजपा सांसद रवि किशन दोनों एक साथ नजर आए. यहां गौर करने वाली बाद ये है कि दोनों नेता धुर विरोधी पार्टियों से हैं. मगर मुलाकात के दौरान जो बातचीत हुई, उसने बिहार की राजनीति में नए समीकरण की ओर इशारा जरूर कर किया. जिसकी पटकथा भी तैयार दिखाई दे रही है. बता दें कि, तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी के भीतर की अंदरूनी राजनीति की वजह से राजद से निकाले जा चुके हैं. वह अगल पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में हैं और राजद से बेदखल करने वालों से बदला लेने के मूड में नजर आ रहे हैं.

हम भी टीका लगाते हैं, ये भी टीका लगाते हैं – तेज प्रताप

इस मुलाकात के दौरान लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और गोरखपुर के सांसद रवि किशन काफी प्रसन्‍न और उत्‍साहित नजर आए. प्रसन्‍नता और बातचीत का लहजा ऐसा था कि तेज प्रताप यादव ने तो यहां तक कह डाला, हम भी टीका लगाते हैं, ये भी टीका लगाते हैं. ये भी विकास चाहते हैं और हम भी विकास चाहते हैं. भाजपा नेताओं की ओर से उनकी तारीफ किए जाने के सवाल पर तेज प्रताप ने मुस्कराते हुए कहा, “क्यों नहीं करेंगे, हम भी टीका लगाते हैं, ये भी टीका लगाते हैं.”

दिल से बोलते हैं तेज प्रताप – रवि किशन

मुलाकात के दौरान तेज प्रताप यादव ने यहां तक कह डाला कि ‘आज पहली बार हम दोनों आमने-सामने मिले हैं. ये भी भोलेनाथ के भक्त हैं और हम भी भोले के भक्त हैं. मुलाकात अच्छी रही.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम तो पहले से कहते आ रहे हैं कि जो बेरोजगारी खत्म करेगा और युवाओं को रोजगार देगा, हम उसका समर्थन करेंगे.’

रवि किशन ने की तेज प्रताप की तारीफ

पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात के दौरान दो राजनीतिक विचार धारा वाले धुर विरोधी आमने सामने थे. लेकिन दोनों आज एक दूसरे की तारीफ करते नजर आ रहे थे. इधर, रवि किशन ने भी तेज प्रताप के यह कहने ‘हम भी टीका लगाते हैं, ये भी टीका लगाते हैं’ पर तेज प्रताप की खुल कर तारीफ की. उन्‍होंने कहा, ‘तेज प्रताप यादव दिल से बोलते हैं, दिखावे से नहीं. रवि किशन ने तेज प्रताप को भोलेनाथ का सच्चा भक्त बताया और कहा, उनकी कृपा इन पर बनी रहे.’

हर औघड़दानी और भोलेनाथ भक्त का स्वागत – रवि किशन

जब रवि किशन से पूछा गया कि क्या तेज प्रताप यादव की पार्टी NDA में शामिल हो सकते हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘भाजपा में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हर औघड़दानी और भोलेनाथ के भक्त का स्वागत है. जो निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करता है, उसका साथ भाजपा हमेशा देती है.’

‘यह राज्य अब आंखों से सब कुछ पढ़ लेता है.’

पटना एयर पोर्ट पर पत्रकारों के सवालों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए रवि किशन ने यह भी कहा कि ‘अभी चुनाव का समय है, इसलिए ज्यादा बोलना ठीक नहीं होगा. लेकिन अब बिहार पहले जैसा नहीं रहा.’ इशारों में रवि किशन पत्रकारों की जिज्ञासा को शांत करते हुए यह भी कह डाला ‘यह राज्य अब आंखों से सब कुछ पढ़ लेता है.’

Also Read : Bihar Elections 2025 : इस बार 56 लाख ज्यादा पड़े वोट, प्रवासी मजदूर और Gen Z बने X फैक्टर?

Keshav Suman Singh
Keshav Suman Singh
बिहार-झारखंड और दिल्ली के जाने-पहचाने पत्रकारों में से एक हैं। तीनों विधाओं (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब) में शानदार काम का करीब डेढ़ दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वर्तमान में प्रभात खबर.कॉम में बतौर डिजिटल हेड बिहार की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले केशव नवभारतटाइम्‍स.कॉम बतौर असिसटेंट न्‍यूज एडिटर (बिहार/झारखंड), रिपब्लिक टीवी में बिहार-झारखंड बतौर हिंदी ब्यूरो पटना रहे। केशव पॉलिटिकल के अलावा बाढ़, दंगे, लाठीचार्ज और कठिन परिस्थितियों में शानदार टीवी प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। जनसत्ता और दैनिक जागरण दिल्ली में कई पेज के इंचार्ज की भूमिका निभाई। झारखंड में आदिवासी और पर्यावरण रिपोर्टिंग से पहचान बनाई। केशव ने करियर की शुरुआत NDTV पटना से की थी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel