16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए-महागठबंधन में सीट बंटवारा लगभग तय! जानिए दोनों गठबंधन कब कर सकते हैं उम्मीदवारों का ऐलान

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही एनडीए और महागठबंधन दोनों ने सीट बंटवारे की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. सूत्रों के मुताबिक, दोनों गठबंधन दो-तीन दिनों में औपचारिक ऐलान करेंगे कि कौन दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इसको लेकर पटना से दिल्ली तक सभी दलों की लगातार बैठकें चल रही हैं.

Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान हो चुका है. राजनीतिक हलचल अब अपने चरम पर पहुंच गई है. राज्य के दोनों प्रमुख गठबंधन- एनडीए और महागठबंधन ने सीटों के बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दे दिया है. माना जा रहा है कि अगले दो-तीन दिनों में दोनों गठबंधन औपचारिक रूप से यह घोषणा कर देगी.

पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर से नॉमिनेशन

चुनाव आयोग ने सोमवार को दो चरणों में मतदान की तारीखें तय की हैं. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा. वहीं, मतगणना 14 नवंबर को होगी. नामांकन प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने जा रही है. पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर से और दूसरे चरण के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन भरे जाएंगे. पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर और दूसरे चरण की 20 अक्टूबर तय की गई है. यानी इस हफ्ते के भीतर सीटों और उम्मीदवारों का ऐलान होना लगभग तय है.

जेडीयू और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति!

एनडीए खेमे में जेडीयू और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन चुकी है. वहीं, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम), हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के हिस्से की सीटों पर भी अंतिम चर्चा चल रही है. सूत्रों के अनुसार, इस बार एनडीए में घटक दलों के बीच पहले से अधिक समन्वय दिखाई दे रहा है.

वामदलों को मिल सकती हैं अधिक सीटें

दूसरी ओर, महागठबंधन में भी सहमति की स्थिति बन गई है. आरजेडी और कांग्रेस ने पिछली बार की तुलना में वामदलों को अधिक सीटें देने का निर्णय लिया है. साथ ही, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को भी जगह दी जाएगी. मुकेश सहनी लगातार डिप्टी सीएम पद पर भी दावा कर रहे हैं.

क्या महागठबंधन के सीएम फेस होंगे तेजस्वी?

महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चल रही अंदरूनी खींचतान भी अब लगभग खत्म हो गई है. सभी दलों ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है. महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश में हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के लिए सीटों पर चर्चा जारी है.

9 अक्टूबर को PK जारी करेंगे 100 उम्मीदवारों की सूची

मुख्य दो गठबंधनों के अलावा, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी अपने कदम तेज कर दिए हैं. पार्टी ने 9 अक्टूबर को 100 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की घोषणा की है. उधर, एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी बिहार के कई जिलों का दौरा करते हुए अपने प्रत्याशियों के नाम धीरे-धीरे सार्वजनिक कर रहे हैं.

Also Read: Pawan Singh-Jyoti Controversy: पवन सिंह के पोस्ट के बाद पत्नी ज्योति का खुला चैलेंज, बोलीं- जनता के सामने बैठिए और सच बताइए

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel