Bihar Election 2025: ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र की राजनीति शुक्रवार को उस वक्त गरम हो गई जब क्षेत्र के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने एक बार फिर जदयू का दामन थाम लिया. पटना स्थित जदयू कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम और राज्य खाद्य निगम के अध्यक्ष प्रह्लाद सरकार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
समर्थकों में उत्साह, बढ़ी दावेदारी
गोपाल कुमार अग्रवाल की घरवापसी से उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. माना जा रहा है कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में ठाकुरगंज की सीट जदयू के खाते में जाती है, तो वे पार्टी के सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभर सकते हैं. सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष ताराचंद धानुका ने भी उनके शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सीमांचल के चार जिलों में जदयू को संगठनात्मक मजबूती मिलेगी.
2001 से राजनीति में सक्रिय
गोपाल कुमार अग्रवाल का राजनीतिक सफर 2001 में जिला परिषद चुनाव जीतने के साथ शुरू हुआ. वे 2005 में समाजवादी पार्टी से विधानसभा पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मो. जावेद को हराकर विधायक बने. इसके बाद उन्होंने जदयू की सदस्यता ली और बिहार विधानसभा की पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सभापति बने.
2020 के चुनाव में हासिल किए थे 56 हजार से ज्यादा वोट
2010 में जदयू उम्मीदवार के तौर पर लड़े, लेकिन लोजपा के नौशाद आलम से करीब साढ़े छह हजार मतों से हार गए. 2015 में वे लोजपा टिकट पर मैदान में उतरे, लेकिन इस बार भी नौशाद आलम (अब जदयू) से पराजित हो गए. 2020 के चुनाव में उन्होंने 56 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए, मगर राजद प्रत्याशी सऊद आलम के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
पार्टी नेताओं ने दी शुभकामनाएं
जदयू में वापसी के बाद उन्हें जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, युवा प्रदेश महासचिव व समन्वयक प्रशांत पटेल, वरिष्ठ नेता बुलंद अख्तर हाशमी, अहमद हुसैन, कमाल अंजुम, मो. रियाज, परवेज आलम, इंद्रदेव पासवान, प्रियंका वर्मा और मो. निजामुद्दीन सहित अनेक नेताओं ने बधाई दी.

