ePaper

Bihar News: वोट शेयर में नीतीश का मत प्रतिशत बढ़ा, तो चिराग और तेजस्वी का आंकड़ा आया नीचे

16 Nov, 2025 10:20 am
विज्ञापन
Bihar News: वोट शेयर में नीतीश का मत प्रतिशत बढ़ा, तो चिराग और तेजस्वी का आंकड़ा आया नीचे

Bihar News: वोट शेयर के हिसाब से राजद सभी पार्टियों से आगे है. ये आंकड़ा दूसरी पार्टियों से इस कारण अधिक है कि राजद अन्य प्रमुख दलों की तुलना में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2020 में राजद को 23.11% मत मिले थे. बीते चुनाव की अपेक्षा इस साल राजद को लगभग .11 फीसदी कम वोट मिले हैं.

विज्ञापन

Bihar News: मनोज कुमार, पटना. बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के गणित में राजद सबसे अधिक वोट शेयर वाली पार्टी है. राजद का कुल 23 फीसदी वोट शेयर है. बीते 2020 के चुनाव में .11 फीसदी राजद के वोट शेयर में कमी आयी है. बीते चुनाव से इस बार भाजपा के वोट शेयर में 1.34 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि जदयू के वोट शेयर में 3.86 फीसदी का उछाल आया है. कांग्रेस का वोट शेयर बीते चुनाव से 1.13 प्रतिशत गिर गया है. माले का वोट शेयर भी 0.32 फीसदी गिर गया है. चिराग पासवान की लोजपा बीते चुनाव में सौ से अधिक सीटों पर लड़ी था, इस बार 28 सीटों पर ही प्रत्याशी के प्रत्याशी थे. इस कारण उनका वोट शेयर 5.66 से घटकर 4.97 हो गया है.

पार्टी मत प्रतिशत

बीजेपी- 20.08
राजद- 23.00
जदयू- 19.25
कांग्रेस- 8.71
लोजपा आर- 4.97
सीपीआइएमएल-2.84
एआइएमआइएम- 1.85
बीएसपी- 1.62
सीपीआइ 0.74
सीपीआइएम- 0.60
नोटा- 1.81
अन्य – 14 फीसदी

राजद का वोट शेयर पिछली बार से कम

राजद ने इस बार 143 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. राजद को कुल 23% वोट हासिल हुए हैं. वोट शेयर के हिसाब से राजद सभी पार्टियों से आगे है. ये आंकड़ा दूसरी पार्टियों से इस कारण अधिक है कि राजद अन्य प्रमुख दलों की तुलना में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2020 में राजद को 23.11% मत मिले थे. बीते चुनाव की अपेक्षा इस साल राजद को लगभग .11 फीसदी कम वोट मिले हैं. मत प्रतिशत .11 फीसदी कम होने के कारण उसकी सीटें 75 से घटकर 25 हो गयी है. इस चुनाव में राजद को कुल 1.15 करोड़ (1,15,46,055) वोट मिले.

101 सीटों पर लड़कर भाजपा ने पाया 20.8 फीसदी वोट

भाजपा इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. भाजपा का वोट शेयर 20.08% है और उसे सीटें 89 प्राप्त हुई हैं. 2020 में भाजपा का वोट शेयर 19.46% था. इस बार भाजपा को 1,00,81,143 वोट मिले हैं.

101 सीटों पर प्रत्याशी उतार जदयू को मिले 19.25 % वोट

जदयू ने भी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. जदयू को कुल 85 सीटें प्राप्त हुई हैं और उसका वोट शेयर 19.25% रहा. 2020 में जदयू का वोट शेयर 15.39% ही था.

कांग्रेस और माले का मत प्रतिशत भी खिसका

कांग्रेस का वोट प्रतिशत वर्ष 2020 में 9.48 प्रतिशत था. 2025 में कम होकर 8.71 फीसदी रह गया. कांग्रेस 2020 के विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर लड़ी थी. कांग्रेस ने 2025 में 61 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े किए. सात-आठ सीटों पर उसे अपने ही गठबंधन के दलों का सामना करना पड़ा. सीपीआइ (एमएल) का वोट भी 3.16 से घटकर इस बार 2.84 फीसदी रह गया है, जबकि भाकपा माले इस बार बीते चुनाव की अपेक्षा एक सीट अधिक लड़ी थी.

चिराग का वोट शेयर कम हुआ, मगर सीटें बढ़ीं

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 4.97 फीसदी वोट मिले हैं. इस बार चिराग ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है. 2020 में चिराग के दल का मत प्रतिशत 5.66 फीसदी था. तब एलजेपी 135 सीटों पर लड़ी थी.

Also Read: Bihar Election Result Date : सिंघम रिर्टन, एग्जिट पोल में मगध में राजद तो मिथिला में जदयू की स्थिति बेहतर

Also Read: Bihar News: कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, जानें क्या है नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें