19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बिहार को वंदे भारत और 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात, दिवाली-छठ पर चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें

Bihar: रेलवे ने चुनावी साल में बिहार को बड़ी सौगात दी है. राज्य को एक नई वंदे भारत और चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलेंगी. दिवाली-छठ पर 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. साथ ही पटना में रिंग रेलवे नेटवर्क बनाने की योजना की घोषणा भी की गई.

Bihar: चुनावी साल में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने फेसबुक पर पोस्ट के माध्बयम से बड़ी घोषणा की है. राज्य को एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस और चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलने जा रही हैं. इसके साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दिवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके अलावा पटना में रिंग रेलवे नेटवर्क विकसित करने की भी योजना है. यह घोषणा बुधवार को नई दिल्ली में की गई.

यहां से चलेंगी ट्रेने

अमृत भारत एक्सप्रेस की नई ट्रेनों में गया से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद तक का संचालन होगा. इसके साथ ही भगवान बुद्ध से जुड़े प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए बुद्ध सर्किट ट्रेन भी शुरू की जाएगी, जो वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, फतुहा, पटना, राजगीर, नालंदा, गया और कोडरमा को कवर करेगी. राज्य को एक और वंदे भारत ट्रेन का लाभ मिलेगा, जो पूर्णिया से पटना तक चलेगी. इन योजनाओं के तहत बक्सर से लक्कीसराय तक तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा, लौकहा में वाशिंग पिट स्थापित होगी, पटना के चारों ओर रिंग रेलवे बनाया जाएगा और सुल्तानगंज को देवघर से रेल लाइन के जरिए जोड़ा जाएगा. साथ ही, बिहार में आरओबी और आरयूबी का भी निर्माण किया जाएगा.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel